पिछले हफ्ते ही महंगाई का हवाला देकर अमूल और मदर डेयरी ने 2-2 रुपये लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं. अब योग गुरु बाबा रामदेव ने इन दोनों कंपनियों को मात देने के लिए पतंजलि का टोन्ड मिल्क बाजार में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि पतंजलि का दूध अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपये लीटर सस्ता है.
टोन्ड दूध के अलावा पतंजलि ने दही, मक्खन, छाछ और पनीर भी लॉन्च किया है. बाबा रामदेव ने बताया कि फिलहाल पतंजलि के ये सभी प्रोडक्ट्स दिल्ली-एनसीआर, हरिद्वार, जयपुर, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में मिलेंगे.
पतंजलि मक्खन की खूबियां
'आजतक' से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का टोन्ड दूध अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपये सस्ता है. पतंजलि दूध की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर रखी गई है. पतंजलि का टोंड दूध 500 एमएल और एक लीटर के पैक में उपलब्ध होगा.
पतंजलि के नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दही के पैकेट भी अमूल और मदर डेयरी से 5 रुपये सस्ता है. हालांकि पतंजलि मक्खन दूसरी कंपनियों से 4 रुपये महंगा है, बाबा की मानें तो गाय का शुद्ध मक्खन होने की वजह से थोड़ा महंगा है.
गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने 21 मई से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा कर दिया. कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे पशुचारे की महंगाई का हवाला दिया था.
मदर डेयरी-अमूल दूध के नए रेट
मदर डेयरी फुल क्रीम दूध की कीमत अब 52 रुपये की जगह 53 रुपये प्रति लीटर है. जबकि आधा लीटर वाले पैक का दाम 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गया है. टोन्ड मिल्क की दर को 41 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर किया गया है. आधे लीटर के पैक का दाम 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये किया गया है.
मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में हररोज 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करता है. इससे पहले कंपनी ने मार्च, 2017 में कीमत बढ़ाई थी.