scorecardresearch
 

अमूल-मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, तो बाबा रामदेव लेकर आए 4 रुपये लीटर सस्ता दूध

पतंजलि के नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दही के पैकेट भी अमूल और मदर डेयरी से 5 रुपये सस्ता है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव ने लॉन्च किए पतंजलि प्रोडक्ट्स
बाबा रामदेव ने लॉन्च किए पतंजलि प्रोडक्ट्स

Advertisement

पिछले हफ्ते ही महंगाई का हवाला देकर अमूल और मदर डेयरी ने 2-2 रुपये लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं. अब योग गुरु बाबा रामदेव ने इन दोनों कंपनियों को मात देने के लिए पतंजलि का टोन्ड मिल्क बाजार में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि पतंजलि का दूध अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपये लीटर सस्ता है.

टोन्ड दूध के अलावा पतंजलि ने दही, मक्खन, छाछ और पनीर भी लॉन्च किया है. बाबा रामदेव ने बताया कि फिलहाल पतंजलि के ये सभी प्रोडक्ट्स दिल्ली-एनसीआर, हरिद्वार, जयपुर, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में मिलेंगे.

पतंजलि मक्खन की खूबियां

'आजतक' से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का टोन्ड दूध अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपये सस्ता है. पतंजलि दूध की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर रखी गई है. पतंजलि का टोंड दूध 500 एमएल और एक लीटर के पैक में उपलब्ध होगा.

Advertisement

baba1_052719060214.jpg

पतंजलि के नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दही के पैकेट भी अमूल और मदर डेयरी से 5 रुपये सस्ता है. हालांकि पतंजलि मक्खन दूसरी कंपनियों से 4 रुपये महंगा है, बाबा की मानें तो गाय का शुद्ध मक्खन होने की वजह से थोड़ा महंगा है.

baba3_052719060239.jpg

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने 21 मई से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा कर दिया. कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे पशुचारे की महंगाई का हवाला दिया था.

मदर डेयरी-अमूल दूध के नए रेट

मदर डेयरी फुल क्रीम दूध की कीमत अब 52 रुपये की जगह 53 रुपये प्रति लीटर है. जबकि आधा लीटर वाले पैक का दाम 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गया है. टोन्ड मिल्क की दर को 41 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर किया गया है. आधे लीटर के पैक का दाम 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये किया गया है.

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में हररोज 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करता है. इससे पहले कंपनी ने मार्च, 2017 में कीमत बढ़ाई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement