scorecardresearch
 

सैकड़ों करोड़ का है जयललिता का चल-अचल साम्राज्य

लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह 1991 में पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं और 1996 तक इस पद पर रहीं. उनका पहला कार्यकाल अभीतक सुर्खियों में है और कारण उनके द्वारा इस दौरान अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति है. इस कार्यकाल में कमाई गई दौलत के चलते जयलतिता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था.

Advertisement
X
अरबों में है जयललिता की चल अचल संपत्ति
अरबों में है जयललिता की चल अचल संपत्ति

लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह 1991 में पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं और 1996 तक इस पद पर रहीं. उनका पहला कार्यकाल अभीतक सुर्खियों में है और कारण उनके द्वारा इस दौरान अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति है. इस कार्यकाल में कमाई गई दौलत के चलते जयलतिता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था.
 
यह मुकदमा उनकी संपत्ति को 68 करोड़ रुपये आंक कर किया गया था. इस मुकदमें में उनके बेहद करीबी लोगों को भी शामिल किया गया जिसमें प्रमुख तौर पर शशिकला, जे. एलवरासी और व्ही सुधागरन थे. विशेष अदालत के अधीन इस मुकदमें में जयललिता समेत तीनों को दोषी करार देते हुए सजा सुना दी थी. लेकिन फिर मामला कर्नाटक हाइकोर्ट पहुंचा जहां उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया.

Advertisement

आइए देखते हैं कि इस मुकदमें के तथ्यों के आधार से और जून 2015 में चुनाव आयोग के सामने जयललिता के खुलासे से उनकी कितनी संपत्ति आंकी जाती है.

1. जून 2015 में विधानसभा मिड टर्म इलेक्शन से पहले जयललिता ने चुनाव आयोग को लिखित दिया कि उनकी कुल संपत्ति 117.13 करोड़ रुपये है.

2. चुनाव के एफिडेविट के मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति 45.04 करोड़ रुपये है.

3. वहीं, कुल अचल संपत्ति 72.09 करोड़ रुपये की है.

4. चेन्नई के पोश गार्डन स्थित निवास वेदा निलायम की मौजूदा कीमत 43.96 करोड़ रुपये है. एफीडेविट के मुताबिक यह निवास उन्होंने 1967 में महज 1.32 लाख रुपये में खरीदा था.

5. हैदराबाद के नजदीक जयललिता की कई एकड़ में फैला एग्रीकल्चरल लैंड है जिसकी मौजूदा कीमत 14.45 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement

6. चेन्नई और हैदराबाद शहर में जयललिता के नाम पर कम से कम 4 कॉमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कुल कीमत 13.25 करोड़ रुपये आंकी गई है.

7. चुनाव आयोग को 2015 में दिए गए ब्यौरे के मुताबिक जयललिता के पास 9 गाड़ियां है जिसकी मिलीजुली लागत 42.25 लाख रुपये आंकी गई है.

8. जयललिता के पास 21,280 ग्राम सोने की बनी ज्वैलरी है जिसकी कीमत का आंकलन नहीं किया गया है. हालांकि आय से अधिक संपत्ति के मामले के चलते ये ज्वैलरी कर्नाटक सरकार की तिजोरी में जब्त है.

9. जयललिता के पास कुल 1250 किलो की चांदी के बर्तन और अन्य चांदी के सामान हैं जिसकी कीमत 3.13 करोड़ आंकी गई है.

10. इसके अलावा जयललिता ने चुनाव आयोग को दिए एफीडेविट में दावा किया है कि वह 5 कंपनियों में पार्टनर की हैसियत से भी मौजूद हैं . इन कंपनियों में जयललिता का स्टेक 31.70 करोड़ रुपये है.

11. जयललिता ने दावा किया है कि 2013-14 वित्त वर्ष के दौरान उनकी वार्षिक आय 32.22 लाख रुपये सलाना थी.

इसके अलावा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता पर करोंड़ों की संपत्ति अपने पार्टनर और करीबियों के साथ सांठ-गांठ में बनाने का आरोप लगा था. इन आरोपों के आधार पर दी संपत्तियों का ब्यौरा कहता है-

Advertisement

1. जयललिता ने अपने करीबी शशिकला, जे. एलवरासी और व्ही सुधागरन के साथ सांठगांठ में चेन्नई के इर्द-गिर्द पोश इलाकों में कई फार्म हाउस और समुद्र के किनारे संपत्ति बनाई है.

2. इन पार्टनर्स के साथ जयललिता ने रियल एस्टेट में कई बड़े निवेश किए हैं. जिसमें 800 एकड़ में फैले कोडानाड चाय के बागान शामिल हैं. इस बागान की कीमत कम से कम 400 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस इलाके में कई हाई नेटवर्थ लोगों ने बड़े-बड़े प्लॉट बंगला बनाने के लिए लिया है. 1992 में जयललिता ने महज 17 करोड़ रुपये देकर इसे खरीदी था. उस वक्त मुख्यमंत्री की कमान संभाले जयललिता को महज 1 साल हुए थे.

3. सिरुथवूर में जयललिता के एक फॉर्म हाउस की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस फॉर्म हाउस के नजदीक फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर गंगई अमारन की 22 एकड़ जमीन मौजूद थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि जयललिता की करीबी शशिकला ने महज 13 लाख रुपये में वह जमीन हथिया ली थी जबकि उसकी तत्कालीन कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी. मौजूदा समय में इस संपत्ति की कीमत 55 करोड़ रुपये आंकी गई है.

4. वीएन सुधागरन, जयललिता के बेहद करीबी और उनके पहले ही कार्यकाल में तमिलनाडु में बेतहाशा जमीन खरीदी. सभी संपत्ति उन्होंने तत्कालीन मार्केट रेट से बेहद काम दाम या कह लें कि कौड़ी के भाव पर खरीदी. आज सभी संपत्तियों की कीमत कई करोड़ रुपयों में आकी जाती है. सुधाकरन कई कंपनियों के मालिक हैं. ज्यादातर कंपनियों के नाम जयललिता के नाम पर रखे गए हैं हालांकि जयललिता किसी में पार्टनर नहीं है.

Advertisement
Advertisement