scorecardresearch
 

एयर एशिया इंडिया का पहला विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा

मलेशिया की किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर एशिया ने अपने भारतीय परिचालन शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अपनी भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया का पहला विमान आज यहां उतारा.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मलेशिया की किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर एशिया ने अपने भारतीय परिचालन शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अपनी भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया का पहला विमान आज यहां उतारा.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि एयर एशिया समूह की भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया को चेन्नई हवाई अड्डे पर आज पहला विमान मिला है.

इसमें कहा गया है कि एयरबस ए-320 को फ्रांस के टाउलुस स्थित कारखाने से आज यहां चेन्नई स्थित हवाई अड्डे पर सुबह 9.25 बजे उतारा गया. रनवे पर पानी की बौछार से विमान का स्वागत किया गया. विमान मे 180 सीटें हैं.

उल्लेखनीय है कि एयर एशिया इंडिया अभी अपना हवाई परिचालन शुरू करने के लिए हवाई परिचालन मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है.

Advertisement
Advertisement