scorecardresearch
 

सस्ती हुई हवाई यात्रा, 799 में कोच्चि और 999 रुपये में जाएं गोवा

सस्ती विमान सेवाओं के लिए मशहूर एयर एशिया फिर आपने यात्रियों के लिए धमाकेदार स्कीम लेकर आयी है. बेंगलुरु से गोवा, कोच्चि, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, नई दिल्ली एवं अन्य कुछ जगहों के लिए इसने 799 रुपये किराये का ऑफर दिया है

Advertisement
X
File Photo
File Photo

सस्ती विमान सेवाओं के लिए मशहूर एयर एशिया फिर आपने यात्रियों के लिए धमाकेदार स्कीम लेकर आयी है. बेंगलुरु से गोवा, कोच्चि, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, नई दिल्ली एवं अन्य कुछ जगहों के लिए इसने 799 रुपये किराये का ऑफर दिया है. इस धमाकेदार स्कीम के तहत आप 15 फरवरी 2016 से 31 अगस्त 2016 के बीच की अवधि के लिए टिकट मंगलवार से 28 जून 2015 तक बुक कर सकते है.

Advertisement

ऑफर में एयर एशिया पुणे-जयपुर तक मात्र 2,990 रुपये, पुणे से बेंगलुरु तक 1,890 रुपये और बेंगलुरु से विशाखापट्टनम तक 1,990 रुपये का हवाई टिकट दे रही है. लेकिन दिल्ली-मुंबई वालों के लिए थोड़ी मायूसी होगी क्योंकि इस ऑफर में दिल्ली से मुंबई वा मुंबई से दिल्ली तक के लिए कोई स्कीम नहीं है.

ऑफर सिर्फ कुछ घरेलू उड़ानों तक ही सीमित नहीं है. गोवा, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नै, तिरुचिराप्पली और हैदराबाद से मलेशिया की राजधानी, कुआलालंपूर की उड़ान भरने के लिए अब महज 2,999 रुपये ही अदा करने होंगे.

बेंगलुरु वालों की बल्ले-बल्ले

बेंगलुरु से, कोच्चि तक 799 रुपये, गोवा तक 999 रुपये, पुणे तक 999 रुपये, विशाखापट्टनम तक 999 रुपये, जयपुर तक 1,599 रुपये, चंडीगढ़ तक 1,799 रुपये और नई दिल्ली तक 1,999 रुपये ही अदा करने होंगे.

 

Advertisement
Advertisement