scorecardresearch
 

एयर एशिया बांटेगा 5 लाख मुफ्त एयर टिकट

मलेशिया की बजट एयरलाइन एयर एशिया ने कुआलालंपुर से चुनिंदा मार्गों पर 18 लाख कम किराए वाली सीटों के साथ 5 लाख मुफ्त सीटों की पेशकश की है. कंपनी घरेलू बाजार में सेवाएं शुरू करने के लिए डीजीसीए से उड़ान परमिट मिलने की प्रतीक्षा कर रही है.

Advertisement
X
एयर एशिया
एयर एशिया

मलेशिया की बजट एयरलाइन एयर एशिया ने कुआलालंपुर से चुनिंदा मार्गों पर 18 लाख कम किराए वाली सीटों के साथ 5 लाख मुफ्त सीटों की पेशकश की है. कंपनी घरेलू बाजार में सेवाएं शुरू करने के लिए डीजीसीए से उड़ान परमिट मिलने की प्रतीक्षा कर रही है.

Advertisement

एयर एशिया ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस पेशकश के तहत 2 मार्च तक बुकिंग की जा सकती है. यात्री एक अक्टूबर से अगले साल 30 अप्रैल तक की अवधि में यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. बुकिंग सोमवार से खुली है.

कंपनी ने कहा कि स्कीम के तहत एयर एशिया ने कोच्चि, कोलकाता, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु से कुआलालंपुर के लिए 6,999 रुपये की शुरुआती किराए से सेवा देने की पेशकश की है. चेन्नई से बैंकाक के लिए किराया 7,999 रुपये निर्धारित किया गया है.

कंपनी ने स्कीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा की पेशकश की है. इनमें सिंगापुर, जकार्ता, बांदुंग, मेदान, बाली, बैंकाक, हातयाई, हो ची मिन्ह सिटी शामिल है.

Advertisement
Advertisement