प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा का फायदा दोनों देशों की आम जनता को हुआ है. एयरलाइंस कंपनी एयर कनाडा ने अब टोरंटो से नई दिल्ली तक डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इस नॉर्थ अमेरिकी देश और भारत के बीच यह पहली नॉन स्टॉप फ्लाइट होगी.
यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से मुलाकात के दौरान दी गई. फ्लाइट इस साल नवंबर में शुरू होगी. 'एयर कनाडा' वेबसाइट ने इस बात की पुष्टि की है. वेबसाइट ने एक मैसेज जारी करके बताया कि दिल्ली से टोरंटो तक के लिए खास फ्लाइट की शुरुआत नवंबर 2015 में होगी. यह नॉन स्टॉप होगी और सीधे कनाडा से भारत ही जाएगी.
पीएम मोदी ने कनाडा यात्रा के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'मेक इन इंडिया' में एफडीआई की जोर-आजमाइश की और कनाडा से ज्यादा से ज्यादा इनवेस्टमेंट जुटाने की कोशिश की. फिलहाल दोनों देशों के बीच 5.7 बिलियन डॉलर का कारोबार है. इस वक्त कनाडा का भारत में निर्यात एक फीसदी भी नहीं है.
कनाडा के ग्लोबल मार्केट एक्शन प्लान के मुताबिक, अब इंडिया खास मार्केट समझा जा रहा है. बीते सालों में भारत कनाडा की दालों का सबसे बड़ा मार्केट रहा है. इसके अलावा कनाडा ने भारत में काठ की लकड़ी और पोटाश की सप्लाई भी की है.