scorecardresearch
 

अब एयर इंडिया उतरी किराये की जंग में, टिकटें सस्ती हुईं

सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया भी अब कम किराए की जंग में उतर गई है और उसने भी हवाई जहाजों के टिकटों में 50 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने नए साल के अवसर पर 1,557 रुपये की टिकटों की घोषणा की है.

Advertisement
X

सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया भी अब कम किराए की जंग में उतर गई है और उसने भी हवाई जहाजों के टिकटों में 50 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने नए साल के अवसर पर 1,557 रुपये की टिकटों की घोषणा की है.

Advertisement

एयरलाइंस के मुताबिक यह ऑफर 18 जनवरी तक टिकट कटाने वालों के लिए है. ऐसे यात्रियों को 16 जनवरी से 30 अप्रैल तक यात्रा करनी पड़ेगी. यह ऑफर खास रूटों पर मान्य है.

नए ऑफर में दिल्ली-मुंबई फ्लाइट का किराया जो पहले 6,000 से 8,000 रुपये तक था, अब घटाकर 2,958 रुपये कर दिया गया है. दिल्ली से बंगलुरु का किराया घटाकर 1,800 रुपये और दिल्ली-इंदौर किराया 1,558 रुपये कर दिया गया है.

जनवरी से अप्रैल तक का समय घरेलू उड़ानों के लिए हल्का माना जाता है. यानी इन दिनों कम लोग यात्रा करते हैं. इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने लगती हैं और तब जाकर यात्रा करने वालों की तादाद में काफी बढ़ोतरी होती है.

एयर इंडिया के इस नए ऑफर से बाजार में स्पर्धा बढ़ने की संभावना है. हालांकि अभी तक कोई एयरलाइन सामने नहीं आई है. दो नई एयरलाइंस के आने से वैसे भी बाजार में स्पर्धा का नया दौर आ गया है.

Advertisement
Advertisement