scorecardresearch
 

एयर इंडिया में सफर सस्‍ता, 30 प्रतिशत तक छूट की पेशकश

बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट की ओर से कुछ दिनों पहले शुरू किए गए कीमत युद्ध में कूदते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने चुनिंदा मार्गों पर टिकटों पर 30 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट की ओर से कुछ दिनों पहले शुरू किए गए कीमत युद्ध में कूदते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने चुनिंदा मार्गों पर टिकटों पर 30 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की है.

Advertisement

कंपनी ने अग्रिम टिकट बुकिंग पर यह छूट की पेशकश की. एयर इंडिया की यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस स्कीम के दायरे में 115 उड़ानें आएंगी. शार्ट टर्म प्रमोशन सेल बोनांजा के तहत टिकटों के लिए बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी और एक मार्च तक जारी रहेगी.

स्कीम के तहत 29 मार्च से 30 सितंबर के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं. पेशकश के तहत गोवा से मुंबई के लिए एक तरफ का किराया 1,586 रुपये कर छोड़कर रहेगा, जबकि मुंबई से कोलकाता के लिए यात्रियों को 3,470 रुपये कर छोड़कर का भुगतान करना होगा.

इसी तरह, तिरवनंतपुरम से मुंबई के लिए एक तरफ का किराया 2,557 रुपये जबकि दिल्ली से लखनऊ के लिए किराया 1,889 रुपये होगा.

Advertisement
Advertisement