scorecardresearch
 

कल स्‍टार अलायंस में शामिल हो सकता है एयर इंडिया, बिना रूके विदेशों तक जा सकेगी AI

एयर इंडिया सोमवार को ग्‍लोबल एयरलाइंस ग्रुप स्टार अलायंस में शामिल हो सकता है. सोमवार को लंदन में स्‍टार एलायंस के मुख्‍य कार्यकारी बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमें इस ओर फैसला लिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो एयर इंडिया करीब 1,200 एयर डेस्टिनेशन तक बिना किसी ठहराव वाली उड़ानों का संचालन कर पाएगा. जाहिर है इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

एयर इंडिया सोमवार को ग्‍लोबल एयरलाइंस ग्रुप स्टार अलायंस में शामिल हो सकता है. सोमवार को लंदन में स्‍टार एलायंस के मुख्‍य कार्यकारी बोर्ड (सीईबी) की बैठक होनी है, जिसमें इस ओर फैसला लिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो एयर इंडिया करीब 1,200 एयर डेस्टिनेशन तक बिना किसी ठहराव वाली उड़ानों का संचालन कर पाएगा. जाहिर है इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि एयर इंडिया बीते एक साल से स्‍टार अलायंस में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहा है. यह अलायंस 193 देशों में 1,269 एयरपोर्ट से हर दनि 18,000 उड़ानों का संचालन करता है. स्टार अलायंस के सदस्यों के पास 4,338 विमान हैं और यह एयरलाइंस सालाना 64 करोड़ लोगों को यात्रा करवाती है.

Advertisement
Advertisement