एयर इंडिया ने 15 साल के अंतराल के बाद दिल्ली से मॉस्को के लिए अपनी दैनिक नॉन स्टॉप उड़ान फिर शुरू कर दी है. एयर इंडिया की यह उड़ान 18 जुलाई से शुरू की गई है.
एयर इंडिया ने दिल्ली-मास्को-दिल्ली मार्ग के लिए विशेष रूप से बी787 ड्रीमलाइनर विमान लगाए हैं. इसके अलावा वह इस मार्ग पर शुरू में काफी आकर्षक किराये की पेशकश कर रही है.
इससे पहले, एयर इंडिया ने मार्च में इस मार्ग पर विमान सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी.