scorecardresearch
 

अब AC ट्रेन किराए में कीजिए हवाई यात्रा

निजी विमान सेवा कंपनियों के बीच सस्ती विमान यात्रा को लेकर शुरू हुई होड़ के बीच एयर इंडिया ने भी एक नयी योजना शुरू की जिसमें वह लगभग एसी ट्रेन के किराए में हवाई यात्रा कराएगी. इसके लिए यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा.

Advertisement
X

निजी विमान सेवा कंपनियों के बीच सस्ती विमान यात्रा को लेकर शुरू हुई होड़ के बीच एयर इंडिया ने भी एक नयी योजना शुरू की जिसमें वह लगभग एसी ट्रेन के किराए में हवाई यात्रा कराएगी. इसके लिए यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा.

Advertisement

कंपनी की ये विशेष अग्रिम खरीद किराया (एपेक्स) टिकट एयर इंडिया के विभिन्न रूटों के लिए ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं. टिकटें 60 या अधिक दिन बाद की यात्रा के लिए खरीदी जा सकेंगी.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस योजना के ग्राहक मई के दूसरे पखवाड़े से यात्रा कर सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने 30 दिन व सात दिन विशेष किराया योजना की पेशकश हाल ही में की थी. कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि छुट्टियों के दौरान यात्रियों को रेल के बजाय हवाई यात्रा की ओर आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया.


सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने टिकट के दाम एसी ट्रेन के किराए के आसपास रखे हैं. इसके तहत दिल्ली-मुंबई की यात्रा 3,981 रुपये में, जबकि दिल्ली-लखनऊ की यात्रा के लिए 2,566 रुपये में टिकट बुक कराया जा सकता है. दिल्ली-चेन्नई के लिए किराया 4852 रुपये, दिल्ली-कोलकाता व दिल्ली-हैदराबाद के बीच किराया 4012 रुपये, कोलकाता-हैदराबाद व कोलकाता-चेन्नई के बीच 3,798 रुपये होगा.

Advertisement

इस योजना से विमानन कंपनियों के बीच किराए घटाने की होड़ शुरू होने की संभावना है. इससे पहले, स्पाइसजेट ने जनवरी में और जेट एयरवेज ने फरवरी में कम हवाई किराए वाली योजनाओं की घोषणा कर इस तरह की पेशकश की थी.

दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए राजधानी ट्रेन के प्रथम दर्जे का किराया 4,025 रुपये है, जबकि दिल्ली से लखनउ की यात्रा के लिए शताब्दी ट्रेन के प्रथम दर्जे का किराया 1550 रुपये है.

Advertisement
Advertisement