scorecardresearch
 

एयर इंडिया का दिवाली धमाका, सिर्फ 1777 रुपये में हवाई उड़ान

त्योहारों के सीजन में सस्ती एयर टिकट देने की रेस में अब फ्लाइट सर्विस देने वाली मशहूर एअर इंडिया भी शामिल हो गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की यह विमानन कंपनी फिर अपने यात्रियों के लिए दिवाली के मौके पर धमाकेदार स्कीम लेकर आई है.

Advertisement
X
एअर इंडिया का 'दिवाली धमाका' 7 नवंबर तक
एअर इंडिया का 'दिवाली धमाका' 7 नवंबर तक

Advertisement
त्योहारों के सीजन में सस्ती एयर टिकट देने की रेस में अब फ्लाइट सर्विस देने वाली मशहूर एअर इंडिया भी शामिल हो गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की यह विमानन कंपनी फिर अपने यात्रियों के लिए दिवाली के मौके पर धमाकेदार स्कीम लेकर आई है.

कंपनी की 'दिवाली धमाका' योजना 7 नवंबर तक जारी रहेगी जिसके तहत एअर इंडिया ने अपने घरेलू नेटवर्क पर 1,777 रुपये से शुरू होने वाले टिकटों की बिक्री की घोषणा की है. इस धमाकेदार स्कीम के तहत आप 15 जनवरी 2016 से 15 अप्रैल 2016 के बीच में यात्रा कर पाएंगे. इन टिकटों की बुकिंग 7 नवंबर तक की जा सकती है.

इन टिकटों की बुकिंग एअर इंडिया के ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल एप, कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट के जरिए की जा सकती है. एअर इंडिया का घरेलु नेटवर्क 50 डेस्टिनेशन तक फैला हुआ है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में एयर एशिया, स्पाइस जेट सहित कई विमानन कंपनियों ने ऐसे ही लुभावने ऑफर्स की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement