फ्लाइट में सफर करने के लिए खर्च करने पड़ेंगे महज 500 रुपये! एयरएशिया इंडिया ने सोमवार को बेंगलुरू और कोच्चि के बीच अगले महीने से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. खास बात ये है कि इस फ्लाइट की टिकट के लिए महज 500 रुपये ही खर्च करने होंगे, लेकिन ये ऑफर सीमित है.
19 जून को एयरएशिया बेंगलुरु-चेन्नई-बेंगलुरु रूट पर एक दिन में 2 फ्लाइट की सेवा शुरू कर रही है. एयरएशिया इंडिया ने 12 जून को बेंगलुरु से गोवा के बीच फ्लाइट सेवा शुरू की थी. 20 जुलाई से ये एयरलाइन बेंगलुरु से कोच्चि और कोच्चि से बेंगलुरु फ्लाइट सेवा शुरू करेगी.
एयरएशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने कहा, 'हमने अपनी तीसरे डेस्टीनेशन पर बहुत विश्लेषण किया है. हम आश्वस्त हैं कि हम कई फर्स्ट फ्लायर तक पहुंचेंगे.'