क्रिसमस और नए साल पर ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरएशिया इंडिया खास ऑफर लेकर आई है. छुट्टियों के सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी अपनी प्रमोशनल स्कीम के तहत सस्ती टिकट मुहैया करा रही है. कंपनी कुआलालम्पुर के अपने यात्रियों के लिए 2,999 रुपये में टिकट बेच रही है.
इस सस्ती टिकट का लुत्फ उठाने के लिए आपको 3 जनवरी 2016 से पहले बुकिंग करानी होगी. इस टिकट पर आप 4 जनवरी से लेकर अगले साल 30 जून के बीच यात्रा कर सकते हैं. आप कंपनी के साइट पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
इस कीमत पर तिरुचिरापल्ली और कोच्चि से कुआलालम्पुर के लिए टिकटें बेची जा रही हैं. इसके अलावा कुछ दूसरे रूटों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, इनमें विशाखापत्तनम से कुआलालम्पुर तक 3,699 रुपये, गोवा से कुआलालम्पुर तक 4,999 रुपये में, चेन्नई से कुआलालम्पुर तक 5,399 रुपये में और कोलकाता से बैंकॉक तक 9,562 रुपये में टिकट की ब्रिकी शामिल है.