एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया अब दिल्ली से उड़ान भरने की तैयारी में है. एयरएशिया ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने 'पंख' पसारने का ऐलान किया है.
एयरलाइंस ने कहा है कि दिल्ली उत्तर भारत के बाजार में उसका हब भी होगी. एयरलाइंस नई दिल्ली को बेंगलुरु, गुवाहाटी और गोवा से जोड़ेगी. ये उड़ानें 21 मई से शुरू होंगी.
कंपनी ने यात्रियों को लुभाने के लिए लुभावने ऑफर की भी तैयार की है. एयरलाइंस ने नई दिल्ली-गुवाहाटी रूट पर 1,500 रुपये के न्यूनतम किराए की पेशकश की है. इसके अलावा नई दिल्ली-गोवा व नई दिल्ली-बेंगलुरु रूट पर 1,700 रुपये किराये की पेशकश की है.
एयरएशिया इंडिया 1 रुपया प्रति किलोमीटर की दर से किराए का ऑफर कर रही है. यह ऑफर 26 अप्रैल तक खुला है, जो कि 21 मई से लेकर 31 मई तक की सफर के लिए लागू है.