लो बजट एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने गुरुवार को नई दिल्ली से गोवा, बंगलुरु और गुवाहाटी के लिए कमर्शियल उड़ान शुरू कर दी. नई दिल्ली से बंगलुरु के लिए कंपनी की पहली उड़ान कोड वीटी-जेआरटी के साथ शुरू की गई. इस उड़ान को पायनियर नाम दिया गया है. एयरबस 320 की इस उड़ान में 180 यात्री सवार थे.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिट्ट चांडिल्य ने कहा, 'अपने कारोबार का विस्तार करने के साथ ही बड़ा नेटवर्क और सुविधा देना हमारी रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है. कंपनी की कम से कम खर्च में काम करने की शैली दिल्ली जैसे प्रतिस्पर्धी बाजार में सफल रहेगी.'
बंगलुरु के लिए पहली सेवा शुरू करने के साथ ही एयर एशिया इंडिया ने एक नए मार्ग बंगलुरु-विशाखापट्टनम पर भी सेवा देने की घोषणा की. बंगलुरु-विशाखापट्टनम मार्ग पर कंपनी ने एक ओर का प्रमोशनल किराया 1,400 रुपये रखा है. कंपनी ने कहा कि प्रमोशनल ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग 21 मई और 24 मई 2015 के बीच की जा सकती है, जिस पर इस साल 18 जून से अगले साल 31 मई तक यात्रा की जा सकती है.
-इनपुट IANS से