मलेशियाई एयरलाइंस एयर एशिया ने मंगलवार को कम कीमत पर करीबन 15 लाख प्रमोशनल टिकट बेचने का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत सबसे कम कीमत का टिकट मात्र 690 रुपये में मिलेगा.
एयर एशिया इंडिया ने भी डिस्काउंट रेट पर टिकट बेचने की योजना बनाई है. हवाई सफर करने वाले यात्री बेंगलुरु से चेन्नई, कोच्चि, गोवा तक का टिकट सिर्फ 690 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं बेंगलुरु से जयपुर व चंडीगढ़ का टिकट 2390 रुपये में मिलेगा. यह ऑफर एयर एशिया बरहाद और थाई एयरएशिया के फ्लाइट पर भी लागू है.
एयर एशिया ने प्रेस विज्ञप्ति रिलीज करके जानकारी दी कि चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, तिरुचिरापल्ली, बेंगलुरु से कुआलालंपुर तक के हवाई टिकट की सबसे कम कीमत 4999 रुपये है. वहीं चेन्नई से बैंकॉक का टिकट 4500 रुपये का है.
एयरलाइन ने बताया कि टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है. डिस्काउंट रेट के टिकट 15 जनवरी 2015 से लेकर 30 जून 2015 के बीच के हैं.
आपको बता दें कि एयर एशिया इंडिया भारत में अपने हब बेंगलुरु से गोवा, कोच्चि, चेन्नई और चंडीगढ़ में सेवा उपलब्ध कराता है.