एयरएशिया इंडिया पहली बार अपने शीर्ष प्रबंधन में व्यापक फेरबदल करने की तैयारी की है. इसके तहत वह प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी, कंपनी के मौजूदा सीईओ मिट्टू चांडिल्य को सौंप सकती है. कंपनी ने पिछले साल जून में परिचालन शुरू किया था.
भारी प्रतिस्पर्धा के बीच बेड़े का विस्तार करने की योजना रोकने वाली कंपनी नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) का नाम भी प्रस्तावित कर सकती है. कंपनी के सीएफओ विजय गोपालन ने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया है और विमानन कंपनी उनकी जगह एक उचित पेशेवर की तलाश कर रही है.
एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि हमारे सीएफओ विजय गोपालन ने निजी कारणों से इस्तीफा देने का निर्णय किया है. हम अपने निदेशक मंडल के जरिए इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक उचित व्यक्ति की तलाश करने की प्रक्रिया में हैं.’’ सूत्रों ने कहा कि कंपनी आने वाले दिनों में शीर्ष प्रबंधन में भारी फेरबदल करने की तैयारी में है.
टाटा समूह खरीदेगी एयरएशिया में 41 फीसदी हिस्सेदारी
टाटा सन्स ने कम किराए वाली विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 41.06 फीसदी करने का फैसला किया है. टाटा सन्स के एक प्रवक्ता ने कहा हम एयरएशिया इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया में हैं जिससे हमारी कुल हिस्सेदारी 41.06 फीसदी हो जाएगी जो फिलहाल 30 फीसदी है.
इस सौदे का ब्योरा तुरंत हासिल नहीं हो सका लेकिन टाटा सन्स अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस से अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी जिसके पास एयरएशिया इंडिया में 21 फीसदी हिस्सेदारी है.