scorecardresearch
 

एयरबस ग्रुप ने आशीष सर्राफ को नियुक्त किया 'मेक इन इंडिया' ऑफिसर

मेक इन इंडिया को सशक्त बनाने के लिए कंपनियों ने अब 'मेक इन इंडिया' के लिए अलग से ऑफिसर नियुक्त करने शुरू कर दिए है. इसी क्रम में एयरबस ग्रुप ने आशीष सर्राफ को उद्योग विकास, रणनीतिक साझेदारी और ऑफसेट सेक्शन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी मिशन 'मेक इन इंडिया'
प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी मिशन 'मेक इन इंडिया'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी मिशन मेक इन इंडिया की पूरी दुनिया में चर्चा है. इस योजना को और भी ज्यादा सशक्त बनाने के लिए कंपनियों ने अब 'मेक इन इंडिया' के लिए अलग से ऑफिसर नियुक्त करने शुरू कर दिए है.

सर्राफ देंगे भारतीय कारोबार को नई दिशा
एरनॉटिक्स और स्पेस संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी एयरबस ग्रुप ने मेक इन इंडिया मिशन के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए आशीष सर्राफ को उद्योग विकास, रणनीतिक साझेदारी और ऑफसेट सेक्शन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है. आशीष सर्राफ इससे पहले टाटा सिकोर्स्की के साथ काम कर रहे थे. इन नए पद की जिम्मेदारी लेते हुए आशीष अब ग्रुप के भारतीय कारोबार को एक नई दिशा देने का काम करेंगे.

देश के स्वदेशीकरण का लक्ष्य हासिल करने में मदद
आशीष को मेक इन इंडिया के अवसरों को भुनाने के लिए नई रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है जो कि कंपनी के लिए बेहतर साबित हो . सर्राफ ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' सोच को पूरा करने की दिशा में एक मानक स्थापित करने वाली कंपनी बनना एयरबस समूह का लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं न सिर्फ कंपनी का लक्ष्य, बल्कि अपने देश के स्वदेशीकरण का लक्ष्य भी हासिल करने में मदद करूंगा.

Advertisement

ये क्षेत्र हैं शामिल
एयरबस ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष ने कहा कि आशीष एक प्रतिभाशाली भारतीय अधिकारी हैं. साथ ही एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में अनुभवी भी हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई मेक इन इंडिया का मकसद देश को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है. सरकार ने ऐसे 25 महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है, जिनमें भारत विश्व स्तर पर अग्रणी बन सकता है. इनमें ऑटोमोबाइल, रसायन, सूचना तकनीक, दवा, कपड़ा, बंदरगाह, उड्डयन, चमड़ा, पर्यटन-हॉस्पिटैलिटी और रेलवे जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

कारोबारियों की जिज्ञासा दूर करने के लिए makeinindia.com नाम से एक वेब पोर्टल के जरिए एक समर्पित प्रकोष्ठ भी बनाया है. इस पोर्टल को निवेशकों को अपने सामान्य सवालों का जवाब ढूंढ़ने में मदद मिलेगी. इससे जुड़ी सहायता टीम विशेष सवालों का जवाब 72 घंटे के अंदर देगी.

Advertisement
Advertisement