scorecardresearch
 

118 एयरबस विमान खरीदने के लिए ईरान ने किया समझौता

ईरान विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 118 एयरबस विमान खरीदेगा. ईरान के अधिकारियों ने बताया था कि ईरान के विमानन बेड़े की औसत समय सीमा 22 साल है और इसलिए ईरान को नए विमान खरीदने की जरूरत है.

Advertisement
X
ईरान खरीदेगा नए विमान
ईरान खरीदेगा नए विमान

Advertisement

ईरान ने 118 एयरबस विमान खरीदने के लिए विमान निर्माता कंपनी एयरबस के साथ एक समझौता किया है. एयरबस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह समझौता ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की फ्रांस की आधिकारिक यात्रा के दौरान किया गया.

एयरबस की ओर से कहा गया, 'ईरान ने नए एयरबस विमान (73 वाइडबॉडी और 45 नैरो बॉडी) की पूरी सीरीज खरीदने के लिए एयरबस के साथ यह समझौता किया है.'

ये नए विमान शामिल
एयरबस के मुताबिक, एयरबस के 118 नए विमानों में 21 ए320सियो फैमिली, 24 ए320नियो फैमिली, ए330 सियो फैमिली, 18 ए330 नियो (-900), 16 ए350-1000 और 12 ए380 विमान शामिल हैं.

ये समझौते भी किए गए
एयरबस की ओर से कहा गया कि ईरान की हवाई नेविगेशन सेवाओं (एटीएम) के विकास, हवाईअड्डे और विमान संचालन, नियामक सामंजस्य, तकनीकी और एकेडमिक प्रशिक्षण, रखरखाव, मरम्मत और औद्योगिक सहयोग के लिए एयरबस के साथ व्यापक नगारिक विमानन सहयोग समझौता भी किया गया है.

Advertisement

इस वजह से खरीदे जा रहे हैं नए विमान
ईरान के अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि ईरान के विमानन बेड़े की औसत समय सीमा 22 साल है और इसलिए ईरान को नए विमान खरीदने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement