इन दिनों सस्ते हवाई टिकटों के कई ऑफर्स बाजार में आए हुए हैं. इन ऑफर्स से न सिर्फ ग्राहकों को बल्कि खुद एयरलाइंस को भी काफी फायदा हो रहा है.
देश की तमाम छोटी-बड़ी एयरलाइंस इन दिनों यात्रियों को रिझाने में लगी हैं. यात्रियों को तो सस्ते टिकट मिल रहे हैं, साथ ही एयरलाइंस को भी फायदा हो रहा है. इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि इन ऑफर्स के आते ही एयरलाइंस टिकट की बुकिंग आम दिनों की तुलना में औसतन 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है. कई व्यस्त रुट्स पर ट्रैवल वेबसाइट्स की ऑफर के दौरान बुकिंग में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
स्टिक ट्रैवल्स के चेयरमैन सुभाष गोयल बताते हैं कि बुकिंग में करीब-करीब 25 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. इससे एयरलाइंस को भी फायदा हो रहा है.
सस्ती टिकटों के ऑफर से बाजार में हलचल शुरू हो गई है और जानकार इसे एयर एशिया के बाजार में आने की तैयारी मान रहे हैं. लेकिन इस होड़ में कई एयरलाइंस को नुकसान भी हो सकता है. बहरहाल, ग्राहक को तो छोटी अवधि में फायदा ही होने जा रहा है.