scorecardresearch
 

एयरटेल की 4G सर्विस पूरे देश में शुरू

भारती एयरटेल ने चुनिंदा शहरों में टेस्ट के सफल होने के बाद गुरुवार को देश भर के 296 शहरों में कॉमर्शियल 4G सर्विस की शुरुआत कर दी. टेलीकॉम कंपनी ने अप्रैल 2012 में कोलकाता में देश का पहला 4G नेटवर्क शुरू किया था.

Advertisement
X
File Image: एयरटेल होर्डिंग
File Image: एयरटेल होर्डिंग

भारती एयरटेल ने चुनिंदा शहरों में टेस्ट के सफल होने के बाद गुरुवार को देश भर के 296 शहरों में कॉमर्शियल 4G सर्विस की शुरुआत कर दी. टेलीकॉम कंपनी ने अप्रैल 2012 में कोलकाता में देश का पहला 4G नेटवर्क शुरू किया था.

Advertisement

एयरटेल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश भर के उपभोक्ता अब एयरटेल 4G पर तेज स्पीड वायरलेस ब्राडबैंड सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे और हाई डेफिनीशन (एचडी) वीडियो स्ट्रीमिंग, तेज अपलोडिंग और फिल्म, संगीत और तस्वीरें डाउनलोड करने की अबाध सेवा हासिल कर सकेंगे.

आपके मोबाइल, लैपटॉप को मिली हाई-स्पीड
कंपनी ने कहा कि एयरटेल 4G सेवा मोबाइल फोन, डोंगल, 4जी हॉटस्पाट, वाय-फाय डोंगल समेत विभिन्न तरह के स्मार्ट उपकरणों पर उपलब्ध होगी. 4G सर्विस की घोषणा करते हुए भारती एयरटेल (भारत एवं दक्षिण एशिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी गोपाल विट्ठल ने कहा 'हमने भारत का पहला कॉमर्शियल 4G नेटवर्क तैयार किया है ताकि उच्च गति वाली मोबाइल ब्राडबैंड सेवा वास्तविक बन सके.

वीडियो स्ट्रीमिंग का नया अनुभव
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर 4G सर्विस का जारी होना देश के टेलिकॉम क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है और अब समूचे देश में कनेक्टिविटी स्पीड में अहम इजाफा होगा. इस हाई स्पीड नेटवर्क पर विडियो और ऑडियो डाउनलोड का नया अनुभव मिलेगा.

Advertisement

एयरटेल में पेश किया Wink Movies App
एयरटेल ने नए Wink Movies App को पेश करने की भी घोषणा की जिसके तहत हजारों फिल्में और अन्य लोकप्रिय वीडियो उपलब्ध होंगे.

3G की कीमत पर मिलेगी 4G सर्विस
एयरटेल 4जी का विकल्प चुनने के लिए उपभोक्ताओं को 4जी सिम लेना होगा. एयरटेल ने कहा कि वह 4जी सेवा 3जी की कीमत पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement