scorecardresearch
 

जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी एयरटेल

भारती एयरटेल जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी. भारती एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक मनोज कोहली ने आईएमआई के एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि ग्राहक संख्या में भारी बढ़ोतरी के चलते जल्द एयरटेल चाइना मोबाइल व ब्रिटेन की वोडाफोन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी.

Advertisement
X
एयरटेल
एयरटेल

भारती एयरटेल जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी. भारती एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक मनोज कोहली ने आईएमआई के एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि ग्राहक संख्या में भारी बढ़ोतरी के चलते जल्द एयरटेल चाइना मोबाइल व ब्रिटेन की वोडाफोन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी.

Advertisement

कोहली ने कहा, ‘हम इसके काफी करीब हैं. यह 10 या 20 लाख ग्राहकों का मामला है. संभवत: अगले कुछ सप्ताह या महीनों में हम यह मुकाम हासिल कर लेंगे.’ अप्रैल के अंत तक दुनिया के 20 देशों में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 29.7 करोड़ थी. हालांकि, वैश्विक रैंकिंग और उपभोक्ताओं के आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं.

विश्लेषक कंपनी वायरलेस इंटेलिजेंस के अनुसार 2012 की दूसरी तिमाही में 25 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ एयरटेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आपरेटर थी. जून, 2010 में 15 अफ्रीकी देशों में जेन मोबाइल के परिचालन के अधिग्रहण के बाद एयरटेल दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन गई थी.

Advertisement
Advertisement