scorecardresearch
 

जियो की चुनौती लिए तैयार हो रही एयरटेल, क्या घमासान की तैयारी?

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की 4जी एंट्री ने एयरटेल समेत सभी टेलीकॉम दिग्गजों को कड़ी चुनौती दी. इस चुनौती को देखते हुए जहां दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद दिग्गज वोडाफोन और आइडिया ने मर्जर की दिशा में कदम बढ़ाया, वहीं अब एयरटेल ने 4जी नेटवर्क में रिलायंस की चुनौती का सामना करने के लिए लगभग 7000 करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज लेने की पहल की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की 4जी एंट्री ने एयरटेल समेत सभी टेलीकॉम दिग्गजों को कड़ी चुनौती दी. इस चुनौती को देखते हुए जहां दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद दिग्गज वोडाफोन और आइडिया ने मर्जर की दिशा में कदम बढ़ाया, वहीं अब एयरटेल ने 4जी नेटवर्क में रिलायंस की चुनौती का सामना करने के लिए लगभग 7000 करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज लेने की पहल की है.

सूत्रों के मुताबिक सुनील मित्तल की कमान में एयरटेल ने ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंकर्स से एक से दो महीने के अंदर 1 अरब डॉलर (6,900 करोड़ रुपये) का कर्ज लेने के लिए बातचीत शुरू कर दी है. सूत्रों का दावा है कि अगस्त महीने के दौरान एयरटेल अपने 4 जी नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए कर्ज लेने में सफल हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद शुरू हुए इस युद्ध में 5-6 इंवेस्टमेंट बैंकर एयरटेल को कर्ज देने का फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा, वोडाफोन और आइडिया इस घमासान के बीच अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए मर्जर के साथ-साथ अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए विदेशी कर्ज का सहारा ले सकते हैं.

खास बात है कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से मिलने वाली इस चुनौती के लिए रिलायंस जियो भी अपने खजाने को मजबूत करने की तैयारी में जुटा है. हाल ही में घरेलू कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए 2,500 करोड़ रुपये एकत्र करने के बाद रिलायंस जियो ने कोरियाई क्रेडिट मार्केट में 6,800 करोड़ रुपये जुटाने की पहल की थी. इसके अलावा जियो ने हाल ही में जापान के बैंकों से सिंडिकेटेड समुराई लोन के तहत 50 करोड़ डॉलर एकत्र किए थे.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो से 4जी नेटवर्क में मिल रही चुनौती के चलते एयरटेल ने मार्च 2019 तक 24,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. खास बात यह है कि इस रकम को जुटाने से पहले इस साल मार्च तक एयरटेल पर 95,000 करोड़ का कर्ज था. वहीं एक साल पहले एयरटेल पर 91,000 करोड़ रुपये का कर्ज था.

Advertisement

इसके अलवा मर्जर के बाद वोडाफोन-आईडिया जो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने जा रही है, ने पिछले साल मोबाइल टॉवर और डीटीएच के धंधे से बाहर निकलते हुए 19,000 करोड़ रुपये एकत्र किए थे. इस कंपनी ने बीते कुछ वर्षों के दौरान विदेशी और घरेलू बाजार से 6.2 अरब डॉलर का कर्ज उठाया है.

लिहाजा, टेलीकॉम कंपनियों के इस रुख से साफ है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार एक जोरदार प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहा है. इस प्रतिस्पर्था के चलते दुनियाभर के निवेशकों की नजर इन टेलीकॉम कंपनियों पर लगी है. बाहरहाल इस प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा मोबाइल उपभोक्ताओं को सस्ती कॉल दर और डेटा प्लान के तौर पर मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement