scorecardresearch
 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक से RBI ने बैन हटाया, ई-केवाईसी से बना सकेगा ग्राहक

एयरटेल ने कहा कि आरबीआई और आधार अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफ‍िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से उसे इस बाबत अनुमति मिल गई है.

Advertisement
X
फोटो-PTI
फोटो-PTI

Advertisement

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब आधार ई-केवाईसी से नये ग्राहक बना सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने उस पर से प्रतिबंध हटा लिया है. गुरुवार को एयरटेल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

एयरटेल ने कहा कि आरबीआई और आधार अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफ‍िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से उसे इस बाबत अनुमति मिल गई है.

आरबीआई की तरफ से अनुमति मिलने के बाद एयरटेल आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिये ग्राहकों का सत्‍यापन कर सकेगा. कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा है कि हम सरकार के वित्‍तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग के लक्ष्‍यों के पूरा करने की खातिर प्रतिबद्ध हैं.

बता दें कि मार्च महीने में एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर आधार वेरीफ‍िकेशन का अनुचित इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए आने वाले ग्राहकों का पेमेंट्स बैंक में खाता खोला जा रहा है. यह काम ग्राहक की जानकारी के बिना हो रहा है.

Advertisement

इस घटना को देखते हुए एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध भी लगा दिया था.

Advertisement
Advertisement