scorecardresearch
 

ISD कॉल करना होगा महंगा, एयरटेल और आइडिया ने बढ़ाई दरें

विदेशों में जो लोग फोन से ज्यादा बात करते हैं, उनके लिए बुरी खबर है. प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने इस महीने आईएसडी कॉल दरों में 80 प्रतिशत तक का इजाफा किया है. रुपये में हुई गिरावट की वजह से कंपनी ने ये कदम उठाया.

Advertisement
X

विदेशों में जो लोग फोन से ज्यादा बात करते हैं, उनके लिए बुरी खबर है. प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने इस महीने आईएसडी कॉल दरों में 80 प्रतिशत तक का इजाफा किया है. रुपये में हुई गिरावट की वजह से कंपनी ने ये कदम उठाया.

Advertisement

वहीं एक अन्य प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर आइडिया ने भी आईएसडी कॉल दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अमेरिका, ब्रिटेन तथा कनाडा जैसे देशों को मानक कॉल दर बढ़कर 8 रुपये प्रति मिनट हो गई है. अभी तक यह 6.40 रुपये प्रति मिनट थी.

एयरटेल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी ऑस्ट्रेलिया के लिए विशेष सेवाओं पर 80 फीसद की हुई है. यह वृद्धि 10 अक्टूबर से प्रभावी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए आईएसडी कोड 6113 और 6114 के ऑस्ट्रेलियाई नंबरों वाली कॉल्स के लिए दरें मौजूदा 100 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये की गई हैं.

एयरटेल प्रवक्ता ने कहा, ‘डॉलर मजबूती की वजह से आईएसडी वर्ग प्रभावित हुआ है. अभी तक कंपनी यह बोझ खुद उठा रही थी. हाल के भारी उतार-चढ़ाव के बाद आईएसडी दरों में संशोधन जरूरी हो गया था.’

Advertisement

आइडिया सेल्युलर से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल पाई. दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ज्यादातर देशों के लिए कॉल दर पहले के 10 रुपये मिनट से बढ़कर 12 रुपये प्रति मिनट और साथ ही जिन देशों के लिए कॉल दर पहले 15 रुपये प्रति मिनट थी अब वह बढ़कर 17 से 20 रुपये प्रति मिनट हो गई है.

कुछ आईएसडी दरें पहले के 50 रुपये प्रति मिनट से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति मिनट की गई हैं. जबकि कुछ अन्य दरें 100 रुपये प्रति मिनट से 120 रुपये प्रति मिनट की गई है.

जर्मनी को कॉल्स के मामले में एयरटेल ने कुछ कोड्स पर पुरानी दरों को स्थिर रखा है, वहीं आइडिया ने जर्मनी के कुछ जगहों के लिए कॉल दरें 20 फीसद तक बढ़ाई हैं. जर्मनी में कुछ जगहों के लिए आइडिया की कॉल दरें एयरटेल की तुलना में 88 फीसद तक कम हैं.

Advertisement
Advertisement