अगर आप एयरटेल का पोस्टपेड कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. एयरटेल ने अपने कुछ प्लैन्स में पोस्टपेड के मासिक शुल्क को 12 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है, जो कि दिसंबर से प्रभावित होगी. उपभोक्ता को परेशान करने पर एयरटेल पर लगा 5 लाख का जुर्माना, 100 फीसदी महंगा हुआ इंटरनेट
एयरटेल ने अपने उपभाक्ताओं को मेसेज के जरिए बताया, '03 दिसंबर, 2014 से आपके एयरटेल मोबाइल के लिए किराया 199 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 224 रुपये प्रति माह किया जा रहा है.' सूत्रों की माने तो एयरटेल ने सस्ते रेंटल प्लान में दरें बढ़ाई हैं. भारत में 20 करोड़ से अधिक से ज्यादा एयरटेल यूजर्स हैं, जिसमें पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहक शामिल हैं.
पिछले हफ्ते कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए जिसमें 30 सितंबर, 2014 को समाप्त हुई तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये पहुंच गया.
गौरतलब है कि कंपनी द्वारा तीन महीने के अंदर दूरसंचार सेवाओं की दरों में दूसरी बार बढ़ोतरी की जा रही है. सितंबर में, कंपनी ने मोबाइल इंटरनेट की दरें 33 प्रतिशत तक बढ़ा दी थीं.