scorecardresearch
 

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को ‘प्रायोरिटी प्लान’ पर जवाब देने के लिए मिला और समय 

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को उनके प्रीमियम प्लान पर 10 अगस्त तक जवाब देने को कहा है. यही नहीं, ट्राई ने इस संबंध में दोनों कंपनियों से कई नए सवाल किये हैं. 

Advertisement
X
  एयरटेल, वोडाफोन के प्रीमियम प्लान पर उठे हैं सवाल
एयरटेल, वोडाफोन के प्रीमियम प्लान पर उठे हैं सवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरटेल, वोडाफोन के प्रीमियम प्लान पर हुआ है विवाद
  • ज्यादा पैसा देने वाले ग्राहकों को ज्यादा सुविधाओं की बात यह मामला अब ट्राई के पास समाधान के लिए है
  • ट्राई ने इस पर 10 अगस्त तक जवाब देने को कहा है

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को उनके प्रीमियम प्लान पर जवाब देने के लिए थोड़ा और समय दे दिया है. अब इन कंपनियों को 10 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है. यही नहीं, ट्राई ने इस संबंध में दोनों कंपनियों से कई नए सवाल किये हैं. 
इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई

ट्राई ने क्या सवाल किये 
 सूत्रों के अनुसार ट्राई ने कंपनियों से पूछा था कि नेटवर्क व्यस्त होने की स्थिति में यदि किसी गैर-प्रीमियम प्लान वाले ग्राहक के इर्द-गिर्द कई सारे प्रीमियम प्लान ग्राहक हों तो उस स्थिति में गैर-प्रीमियम ग्राहक को कैसी सेवाएं मिलेंगी? ट्राई ने ग्राहकों को दो श्रेणियों में बांटने वाले दोनों कंपनियों के इन प्लान पर इस तरह के करीब दो दर्जन सवाल पूछे हैं.
क्या है मसला 
 गौरतलब है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने मासिक आधार पर एक निश्चित राशि खर्च करने वाले ग्राहकों को प्रीमियम श्रेणी में रखने की घोषणा की थी. कंपनियों ने अपने ऐसे ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर वरीयता देने, इंटरनेट की तेज स्पीड उपलब्ध कराने समेत कई अन्य लाभ की पेशकश की थी. यानी ज्यादा पैसा देने वाले ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं देने की बात है. ट्राई ने इस पर आपत्ति जताते हुए कंपनियों से पहले चरण में जवाब तलब किया था जिस पर पिछले महीने कंपनियों ने अपने जवाब ट्राई को सौंपे. अब ट्राई ने दोनों कंपनियों से नए सवाल पूछे हैं. 
इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ट्राई ने 31 जुलाई को दोनों कंपनियों को इन सवालों पर चार अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा था जिस पर वोडाफोन आइडिया ने और समय देने की मांग की थी. सूत्रों के अनुसार ट्राई ने दोनों कंपनियों को अतिरिक्त समय देते हुए इन सवालों पर आंकड़ों सहित विस्तृत जवाब को कहा है.इस संबंध में पीटीआई की ओर से दोनों कंपनियों को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement