scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने अलीबाबा के जैक मा

अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा की संपत्ति 150 अरब युआन (24.4 अरब डॉलर) हो गई है और वह चीन में सबसे धनी और एश‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हो गए हैं. मा ने भारत के मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा
अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा

अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा की संपत्ति 150 अरब युआन (24.4 अरब डॉलर) हो गई है और वह चीन में सबसे धनी और एश‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हो गए हैं. मा ने भारत के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

यह जानकारी मंगलवार को हुरुन शोध संस्थान द्वारा जारी 'हुरुन समृद्ध सूची' से मिली. 50 वर्षीय मा ने लिस्ट में पहले स्थान से वांग जियानलिन को बेदखल किया है, जो पिछले साल पहले स्थान पर थे. जियानलिन प्रोपर्टी डेवलपर डलियान वांडा समूह के संस्थापक हैं. यह अलग बात है कि उनकी संपत्ति इस दौरान सात फीसदी बढ़ी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 145 अरब युआन के साथ वांग इस साल की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

लिस्ट में नीच आए मुकेश अंबानी
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को चीन के जैक मा, हांगकांग के ली का शिंग और ली शो की ने पीछे कर दिया. मुकेश अंबानी 2008 से एशिया के सबसे धनी और दुनिया के टॉप पांच अमीरों में शामिल थे. अब मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में एशिया में चौथे और दुनिया में 33वें नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी 2012 तक एशिया के सबसे धनी व्यक्ति थे.

Advertisement

जैक मा के इस साल सूची में 25वें स्थान पर रहने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अलीबाबा के लिस्टेड होने से उनकी संपत्ति में इजाफा हो गया और वह पहले मुकाम पर पहुंच गए.

लिस्ट में टॉप 10 में से पांच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) से हैं. लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं इंटरनेट कंपनी टेंसेंट के मालिक पोनी मा. उनकी संपत्ति 108.5 अरब युआन है. छठे स्थान पर 105 अरब युआन के साथ हैं बैदू डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबिन ली. नौवें स्थान पर हैं 53 अरब युआन के साथ जेडी डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियु कियांगडोंग, जबकि 45 अरब युआन के साथ 10वें स्थान पर हैं चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियाओमी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ली जुन.

सूची में दो अरब युआन या इससे अधिक संपत्ति वाले लोगों को शामिल किया गया है. ऐसे लोगों की संख्या 1,271 है. पिछले साल सूची में ऐसे 1,017 लोगों को शामिल किया गया था.

Advertisement
Advertisement