जब भी आप से किसी ने पूछा होगा कि दुनिया का सबसे अमीर शख्स कौन है, तो आपका जवाब एक ही रहा होगा, बिल गेट्स. लेकिन अब नहीं. बिल गेट्स से दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज अब अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने छीन लिया है.
जेफ बेजोस इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस का नेटवर्थ 106 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, इंडेक्स के मुताबिक बिल गेट्स अब दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं. उनका नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
फोर्ब्स के मुताबिक गुरुवार को जेफ बेजोस का रियल टाइम नेटवर्थ 105 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जबकि बिल गेट्स का रियलटाइम नेटवर्थ 91.4 अरब डॉलर पर है.
बेजोस की ज्यादातर संपति अमेजन में उनके शेयरों से आती है. बेजोस के अमेजन में 7.89 करोड़ शेयर हैं. सोमवार को अमेजन के शेयरों में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी. इससे बेजोस के नेटवर्थ में 1.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.
यह पहली बार नहीं है कि जब जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ा हो. इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी उन्होंने बिल गेट्स को पीछे छोड़ा था और दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे. इसके बाद अक्टूबर में एक बार फिर वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे.
लेकिन यह पहली बार है, जब उन्होंने इतिहास के सबसे अमीर शख्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बेजोस ने नवंबर महीने में 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था.
फोर्ब्स के मुताबिक बेजोस ने अमेजन की शुरुआत गैराज से की थी. उन्होंने ऑनलाइन किताबें बेचने से अमेजन की शुरुआत की थी. इससे पहले वह हेज फंड में काम करते थे. अमेजन के अलावा उनकी रुचि अंतरिक्ष की यात्रा करने में भी है.
इसके लिए उन्होंने 'ब्लू ऑरिजिन' नाम की कंपनी बनाई है. ब्लू ऑरिजिन फिर से यूज किए जा सकने वाले रॉकेट तैयार कर रही है. बेजोस का कहना है कि यह रॉकेट यात्रियों को लेकर जाएगा. जेफ बेजोस ने मीडिया में भी अपनी भागीदारी रखी है. उन्होंने 2013 में वॉशिंगटन पोस्ट को 25 करोड़ डॉलर में खरीदा था.