Amazon.com Inc ने ईमेल सर्विस की घोषणा कर दी है. बुधवार को उसने ऐसी सेवा के बारे में बताया जो गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प को टक्कर देगी. कंपनी कॉर्पोरेट ग्राहकों को लुभाना चाहती है.
इस सेवा को वर्कमेल का नाम दिया गया है और यह इस साल की दूसरी तिमाही में शुरू होगी. इसे कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई ने जिसे ऐमेजॉन वेब सर्विस का नाम दिया गया है, विकसित किया है. ऐमेजॉन पैसे वाली कंपनियों को लुभा रही है कि वे अपना ज्यादा से ज्यादा काम उसे दें.
एक साथ ईमेल और शिड्यूलिंग सेवा शुरू करना कॉर्पोरेट क्लाइंट बनाने की दिशा में ऐमेजॉन का पहला कदम है. गूगल की जीमेल सेवा ईमेल और और कैलेंडरों से आगे है, जिसमें फाइल शेयरिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिग है.
ऐमेजॉन को ईमेल सेवा से एक अरब डॉलर तक की आय हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कंपनी और सेवाएं शुरू करती है तो वह 10 अरब डॉलर का राजस्व और ला सकती है.