ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर अमेजन भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारी छूट दे रहा है. अमेज़न 10-12 अगस्त तक ‘अमेज़न फ्रीडम सेल’ मना रहा है और इस दौरान उसने कई नए ऑफर्स दिए हैं.
तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में किसी भी सौदे पर कोई भी हिडेन चार्ज और शिपिंग चार्ज शामिल नहीं हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान, किताबें, कपड़ा, लैपटॉप, मोबाइल फोन, घर और रसोई उपकरणों की तरह कई आइटम पर ये सेल लागू है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर अमेज़न ऑफर
अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी करने की सोच रहे है तो ये अच्छा मौका है क्योंकि इस
फ्रीडम सेल में अमेजन सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट आदि पर विशेष प्रकार की आकर्षक छूट दे रहा है.
मोबाइल फोन
अलग-अलग मोबाइल फोनों पर 40 फीसदी तक छूट दी जा रहूी है. इसमें मोबाइल के कई ब्रांड शामिल हैं. इसके साथ ही
एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट और 15 फीसदी के कैश बैक की भी सुविधा मिल रही है.
लैपटॉप और टैबलेट्स
अमेज़न लैपटॉप की सभी किस्मों पर 20 फीसदी और टैबलेट्स पर 15 फीसदी तक की मेगा छूट दे रहा है. इसके साथ ही आपको लैपटॉप को एक्सचेंज के भी ऑफर मिल रहे हैं.
किताबों पर 20% तक की छूट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेज़न ग्राहकों को
किताबों पर 20 फीसदी की छूट तक दे रहा है. इसके अलावा अमेज़न घर और रसोई उपकरणों पर 50 फीसदी तक की भारी छूट दे रहा है. कपड़ों और जूतों पर भी सेल है.अभी हाल ही में
फ्लिपकार्ट ने भी 7-8 अगस्त को ‘द फ्रीडम सेल’ की शुरुआत की थी.