देश के खुदरा कारोबारी अब आमेजन की मदद से अपने उत्पादों की वैश्विक बिक्री कर सकते हैं. रीटेल दिग्गज अमेजन ने दो नए कार्यक्रम शुरू किए है जिससे देश में कंपनियों के लिये दुनिया भर के बाजारों में निर्यात के रास्ते खुलेंगे. आमेजन अपने दो उत्पादों ‘सेलिंग आफ आमेजन’ (SOA) और ‘फुलफिलमेंट बाई आमेजन’ की पेशकश सभी कंपनियों के लिए कर रही है चाहे उनका आकार और पैमाना कुछ भी क्यों नहीं हो.
इस कार्यक्रम के तहत खुदरा कारोबारी वैश्विक बाजार में पहुंच सकेंगे और मेड इन इंडिया उत्पादों को प्रदर्शित कर सकेंगे. वे अपने उत्पाद आमेजन डाट काम और आमेजन डाट को डाट यूके पर सूचीबद्ध कर शुरू करेंगे.
कंपनी के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत परिधान, भारतीय हस्तशिल्प समेत होम फर्निशिंग, आभूषण, किताब, खेल के सामान, हैंडबैग, जूते जैसी श्रेणियों में निर्यात की अनुमति रहेगी. बयान में कहा गया है कि विनिर्माता और स्थानीय ब्रांड इन श्रेणियों में अपने उत्पादन निर्यात कर सकते हैं और भारत में बने उत्पादों को विदेशी बाजार में ले जा सकते हैं.