scorecardresearch
 

अमेजन की मदद से भारतीय कंपनियों का प्रोडक्ट होगा ग्लोबल

देश के खुदरा कारोबारी अब आमेजन की मदद से अपने उत्पादों की वैश्विक बिक्री कर सकते हैं. रीटेल दिग्गज अमेजन ने दो नए कार्यक्रम शुरू किए है जिससे देश में कंपनियों के लिये दुनिया भर के बाजारों में निर्यात के रास्ते खुलेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के खुदरा कारोबारी अब आमेजन की मदद से अपने उत्पादों की वैश्विक बिक्री कर सकते हैं. रीटेल दिग्गज अमेजन ने दो नए कार्यक्रम शुरू किए है जिससे देश में कंपनियों के लिये दुनिया भर के बाजारों में निर्यात के रास्ते खुलेंगे. आमेजन अपने दो उत्पादों ‘सेलिंग आफ आमेजन’ (SOA) और ‘फुलफिलमेंट बाई आमेजन’ की पेशकश सभी कंपनियों के लिए कर रही है चाहे उनका आकार और पैमाना कुछ भी क्यों नहीं हो.

Advertisement

इस कार्यक्रम के तहत खुदरा कारोबारी वैश्विक बाजार में पहुंच सकेंगे और मेड इन इंडिया उत्पादों को प्रदर्शित कर सकेंगे. वे अपने उत्पाद आमेजन डाट काम और आमेजन डाट को डाट यूके पर सूचीबद्ध कर शुरू करेंगे.

कंपनी के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत परिधान, भारतीय हस्तशिल्प समेत होम फर्निशिंग, आभूषण, किताब, खेल के सामान, हैंडबैग, जूते जैसी श्रेणियों में निर्यात की अनुमति रहेगी. बयान में कहा गया है कि विनिर्माता और स्थानीय ब्रांड इन श्रेणियों में अपने उत्पादन निर्यात कर सकते हैं और भारत में बने उत्पादों को विदेशी बाजार में ले जा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement