scorecardresearch
 

विरोध, जांच के बीच भारत में Amazon के जेफ बेजोस, क्‍यों मचा है हंगामा?

जांच और विरोध के बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स और Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस भारत के दौरे पर हैं.

Advertisement
X
दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैं जेफ बेजोस
दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैं जेफ बेजोस

Advertisement

  • भारत दौरे पर दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स जेफ बेजोस
  • जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 116 बिलियन डॉलर के करीब

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस छोटे एवं मध्यम कारोबारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर हैं. लेकिन जेफ बेजोस का ये दौरा काफी चुनौतियों से भरा है. दरअसल, देश के कुछ हिस्‍सों में जेफ बेजोस का जबरदस्‍त विरोध भी हो रहा है. वहीं भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एमेजॉन के ख‍िलाफ जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

क्‍यों हो रहा विरोध?

खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट की अगुवाई में कई व्‍यापारी संगठन भारत में एमेजॉन के विस्‍तार का विरोध कर रहे हैं. ये संगठन भारी छूट देने का आरोप लगाते हुए भारत के विदेशी निवेश नियमों की धज्जियां उड़ाने की बात कहते हैं. कैट के मुताबिक बेजोस की यह यात्रा सरकार को भरमाने की उनकी योजना का हिस्सा है. कैट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘बेजोस एमेजॉन की खराब प्रथाओं तथा कंपनी द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नीति के उल्लंघन करने को लेकर झूठी कहानियां गढ़ेंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ऐमजॉन का दावा है कि उसके पोर्टल पर पहले से ही पांच लाख खुदरा विक्रेता हैं. कंपनी यह बताए कि उसने इन व्यापारियों के सशक्तिकरण के लिए अब तक क्या किया है. ' कैट के मुताबिक उसके बैनर तले ऑल इंडिया मोबाइल रीटेलर्स असोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन सहित अन्य व्यापारी संगठन बेजोस का विरोध में शामिल हैं.

CCI क्‍यों कर रही जांच?

बीते सोमवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने बिक्री मूल्य में भारी छूट और पसंदीदा विक्रेताओं के साथ गठजोड़ समेत अन्य गड़बड़ी के आरोप में एमेजॉन के खिलाफ जांच का आदेश दिया. यह आदेश दिल्ली व्यापार महासंघ की ओर से की गई शिकायत के बाद दिया गया है. उद्योग संघ के आरोप में कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियां विशेष गठजोड़, सूचीबद्ध करने में चुनिंदा विक्रेताओं को तरजीही देना समेत अन्य प्रतिस्पर्धी रोधी गतिविधियों में शामिल हैं. जांच के घेरे में एमेजॉन के अलावा फ्लिपकार्ट भी है.

1,700 करोड़ से ज्यादा का निवेश

इस बीच,  ऐमजॉन ने भारत में अपनी थोक कारोबार और भुगतान यूनिट में 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा किए गए दस्तावेज के मुताबिक,  ऐमजॉन पे इंडिया को ऐमजॉन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और amazon.com.incs.Limited से 1,355 करोड़ रुपये मिले हैं. कारोबार से जुड़ी सूचनाएं देने वाले प्‍लेटफॉर्म टॉफ्लर के मुताबिक,  ऐमजॉन की डिजिटल भुगतान यूनिट ने दोनों कंपनियों को 31 दिसंबर 2019 को शेयरों का आवंटन किया.

Advertisement

तीन दिन के दौरे पर बेजोस

जेफ बेजोस तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. मंगलवार को उन्‍होंने दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी मेमोरियल का दौरा किया और बापू को श्रद्धांजलि दी. अपनी भारत यात्रा के दौरान बेजोस पीएम मोदी से भी मिल सकते हैं. बता दें कि एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैं और उनकी कुल संपत्ति 116 बिलियन डॉलर यानी 8.20 लाख करोड़ के करीब है. जेफ बेजोस ने 16 जुलाई, 1995 को अपनी कंपनी की शुरुआत की थी, आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है.

Advertisement
Advertisement