scorecardresearch
 

अंबुजा सीमेंट 20 करोड़ रुपये में नष्ट करेगी मैगी के पैकेट

नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल को नष्ट करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स को 20 करोड़ रुपए का भुगतान किया. अंबुजा सीमेंट्स को महाराष्ट्र में चंद्रपुर में स्थित सीमेंट संयंत्र में मैगी नूडल को जलाने के लिए इस राशि का भुगतान किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल को नष्ट करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स को 20 करोड़ रुपए का भुगतान किया. अंबुजा सीमेंट्स को महाराष्ट्र में चंद्रपुर में स्थित सीमेंट संयंत्र में मैगी नूडल को जलाने के लिए इस राशि का भुगतान किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश के खाद्य नियामकों ने मैगी को मानव उपयोग के लिए खतरनाक बताया था. नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि अंबुजा सीमेंट्स नेस्ले की मदद बाजार से वापस लिए गए मैगी नूडल को नष्ट करने में कर रही है. हालांकि, अंबुजा सीमेंट्स के संयंत्र में मैगी जलाने की लागत की पुष्टि नहीं की गई है.

कंपनी के मुताबिक नष्ट किए जाने वाले भंडार के मूल्य के अलावा अतिरिक्त लागत पर भी विचार किया जाएगा, मसलन बाजार से मैगी इकट्ठा करना, नष्ट करने वाले केंद्र तक इसका परिवहन और नष्ट करने की लागत आदि शामिल है.

पिछले महीने नेस्ले इंडिया ने कहा था कि वह केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 320 करोड़ रुपए के इंस्टैंट नूडल नष्ट करने की प्रक्रिया में है. FSSAI ने 5 जून को मैगी पर प्रतिबंध लगाया था और बाजार से मैगी के नौ प्रोडक्ट को तुरंत वापस लेने का निर्देश दिया था.

Advertisement
Advertisement