scorecardresearch
 

अमेरिका-चीन तनाव के बीच लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स 39,510 के नीचे बंद

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तनाव और रुपये में गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स  39,500 के स्‍तर पर बंद
सेंसेक्‍स 39,500 के स्‍तर पर बंद

Advertisement

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 247 अंक टूटकर 39 हजार 502 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 861 अंक पर बंद हुआ. बाजार में बिकवाली और रुपये की कमजोरी का भी प्रभाव रहा. इससे पहले मंगलवार को बाजार दायरे में रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 66.44 अंकों की बढ़त के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 4 अंकों की तेजी के साथ 11,928.75 के स्‍तर पर रहा.

कारोबार के अंत में एसबीआई के शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट कर बंद हुए. इसी तरह टाटा स्‍टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा वेदांता, एयरटेल, एनटीपीसी, एलएंडटी के शेयर 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. वहीं अगर बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो सनफार्मा में 2 फीसदी से अधिक तेजी रही. इसी तरह टीसीएस के शेयर और एचसीएल के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. पावरग्रिड और एचयूएल के शेयर भी हरे निशान पर रहे.   

Advertisement

इस बीच, बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटकर 69.84 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. इससे पहले रुपया मंगलवार को 69.69 रुपये प्रति डॉलर पर था. कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपये पर दबाव रहा. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा विदेशी निवेशकों की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ. हालांकि कच्चे तेल के नरम होने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम लगी.

Advertisement
Advertisement