अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 247 अंक टूटकर 39 हजार 502 के स्तर पर जबकि निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 861 अंक पर बंद हुआ. बाजार में बिकवाली और रुपये की कमजोरी का भी प्रभाव रहा. इससे पहले मंगलवार को बाजार दायरे में रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 66.44 अंकों की बढ़त के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 4 अंकों की तेजी के साथ 11,928.75 के स्तर पर रहा.
कारोबार के अंत में एसबीआई के शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट कर बंद हुए. इसी तरह टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा वेदांता, एयरटेल, एनटीपीसी, एलएंडटी के शेयर 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. वहीं अगर बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो सनफार्मा में 2 फीसदी से अधिक तेजी रही. इसी तरह टीसीएस के शेयर और एचसीएल के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. पावरग्रिड और एचयूएल के शेयर भी हरे निशान पर रहे.
इस बीच, बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटकर 69.84 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. इससे पहले रुपया मंगलवार को 69.69 रुपये प्रति डॉलर पर था. कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपये पर दबाव रहा. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा विदेशी निवेशकों की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ. हालांकि कच्चे तेल के नरम होने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम लगी.