scorecardresearch
 

ट्रेड वॉर कम होने के मिले संकेत, शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक

अमेरिका और चीन के बीच व्‍यापारिक तनाव कम होने के संकेत मिल रहे हैं. इस वजह से भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में लौटी रौनक
शेयर बाजार में लौटी रौनक

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी आई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 39 हजार 360 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी करीब 70 अंक मजबूत होकर 11750 के पार चला गया है.

अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्‍टील में करीब 4 फीसदी की तेजी रही. इसी तरह कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एक्‍सिस बैंक, एलएंडटी, रिलायंस, एचडीएफसी, इंडस्‍इंड बैंक, वेदांता, मारुति और एसबीआईएन के शेयर में भी 1 से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. लाल निशान पर हीरो मोटोकॉर्प और एयरटेल का शेयर भाव है.

ट्रंप ने दिए ये संकेत

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने व्‍यापारिक तनाव कम करने के संकेत दिए हैं. उन्‍होंने मंगलवार को ट्वीट के जरिए कहा, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ टेलीफोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई." ट्रंप ने कहा, "अगले सप्ताह जापान में जी-20 सम्मेलन में हमारी मुलाकात होगी. हमारी संबद्ध टीम इस मुलाकात से पहले वार्ता शुरू करेगी." ट्रंप के ट्वीट के कुछ मिनट बाद अमेरिकी वित्तीय बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला.

Advertisement

मंगलवार को शेयर बाजार की चाल

इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 85.55 अंकों यानी 0.22 फीसदी तेजी के साथ 39 हजार 046 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 19.35 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 11 हजार 691 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान 39,168 के ऊपरी स्तर तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,870 रहा. वहीं निफ्टी का ऊपरी स्तर 11 हजार 727 जबकि निचला स्तर 11 हजार 641 रहा.

Advertisement
Advertisement