scorecardresearch
 

अमेरिका का टैरिफ अस्त्र नाकाम! मई महीने में चीन के निर्यात में हुई बढ़त

मई महीने में चीन का निर्यात बढ़ा है, जबकि इसमें गिरावट की आशंका जाहिर की जा रही थी, क्योंकि अमेरिका ही चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. हालांकि, इस दौरान चीन का आयात घटा है. 

Advertisement
X
चीन के निर्यात में हुई बढ़त
चीन के निर्यात में हुई बढ़त

Advertisement

चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है कि अमेरिका के सख्त टैरिफ थोपने के बावजूद चीन के निर्यात में बढ़त हुई है. मई महीने में चीन का निर्यात 1.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि इसमें गिरावट की आशंका जाहिर की जा रही थी, क्योंकि अमेरिका ही चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. हालांकि, इस दौरान चीन का आयात घटा है, जो इसका संकेत है कि घरेलू मांग में कमी आ रही है.

निर्यात में तेज बढ़त के बारे में कुछ जानकारों का कहना है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ थोपने की समय सीमा से पहले बहुत से निर्यातकों ने तेजी से अपना माल निर्यात करना शुरू किया, जिसकी वजह से यह बढ़त दिख रही है.

हालांकि, न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक चीन के निर्यात बढ़ने के बावजूद इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर लंबा चला तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की ओर चली जाएगी.

Advertisement

जानकारों का कहना है कि चीन के आयात में कमी को देखते हुए ऐसा लगता है कि उसे अपने बाजारों को सहारा देने के लिए राहत पैकेज देना पड़ेगा. चीन के सकल घरेलू उत्पाद में करीब 20 फीसदी हिस्सा निर्यात का होता है. चीन के आयात में 8.5 फीसदी की गिरावट आई है जो पिछले तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गत 10 मई को 200 अरब डॉलर के चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया था और बाकी बचे 300 अरब डॉलर की वस्तुओं पर भी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया था.

ट्रम्प इस महीने जी-20 समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे लेकिन जानकारों का मानना है कि दोनों देशों के बीच फिलहाल किसी समझौते की उम्मीद कम ही लग रही है. दोनों देशों के बीच खाई काफी बढ़ गई है. चीन ने अपने नागरिकों को अमेरिका की यात्रा में सचेत रहने को कहा है, तो अमेरिकी सांसदों ने चीनी स्टुडेंट्स के लिए वीजा नियम सख्त बनाने की मांग की है.

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूशिन ने शनिवार को कहा कि अमेरिका व्यापार विवाद में चीन के साथ आगे और बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसी भी तरह के संभावित करार के लिए दोनों देशों के शीर्ष नेताओं को इस माह के अंत में होने वाली बैठक तक इंतजार करना होगा.   

Advertisement

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार पिछले साल मार्च से चल रहा है, जब ट्रम्प प्रशासन ने चीन से आयात होने वाले स्टील और अल्युमिनियम पर भारी टैरिफ लगा दिया था. इसके जवाब में तब चीन ने भी अरबों डॉलर के अमेरिकी आयात पर टैरिफ बढ़ा दिया था.

चीन असल में थोड़ा दबाव में इसलिए रहा क्योंकि यूरोपीय यूनियन के बाद अमेरिका ही चीन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इस साल के पहले चार महीनों में ही अमेरिका से चीन के व्यापार में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. जनवरी से अप्रैल महीने के दौरान दोनों देशों के बीच 1.1 ट्रिलियन युआन का व्यापार हुआ.

Advertisement
Advertisement