scorecardresearch
 

US-Iran Crisis: ट्रंप के बयान से तनाव घटने के आसार, कच्चा तेल सस्ता, शेयर मार्केट गुलजार

US-Iran Crisis: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव खत्‍म होने के आसार की वजह से सेंसेक्‍स की शुरुआत 450 अंक से अधिक बढ़त के साथ हुई.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 41 हजार 200 के पार
सेंसेक्‍स 41 हजार 200 के पार

Advertisement

  • अमेरिका और ईरान के बीच तनाव खत्‍म होने के मिले संकेत
  • शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 450 अंक से अधिक की तेजी

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव खत्‍म होने के आसार हैं. इस बीच, कच्‍चे तेल के भाव में भी 4 फीसदी की नरमी आ गई है. इन पॉजीटिव खबरों का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा और सेंसेक्‍स 500 अंक की बढ़त के साथ कारोबर करने लगा. इसी तरह निफ्टी में भी 140 अंकों की तेजी रही और यह 12 हजार 200 अंक के स्‍तर तक पहुंच गया.

- कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 450 अंक से अधिक बढ़त के साथ 41 हजार 200 के पार पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी में 115 अंक से अधिक की तेजी रही और यह 12,150 अंक के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 51.73 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 27.60 अंक (0.23%) लुढ़ककर 12,025.35 अंक पर रहा.

Advertisement
अमेरिका-ईरान में तनाव कम होने के आसार

दरअसल, बीते बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई या हमले जैसी कोई बात नहीं कही. उन्‍होंने कहा कि हम बल प्रयोग करना नहीं चाहते. उन्होंने नरमी दिखाते हुए कहा कि ईरान एक बेहतर देश हो सकता है, उसे आतंक का समर्थन करना बंद करना होगा. ट्रंप ने ईरान के साथ बातचीत और समझौते का रास्ता खुला रखने का संकेत देते हुए कहा कि ऐसा समझौता करने की कोशिश की जाएगी, जिससे दुनिया शांति की ओर बढ़ सके.

ट्रंप के बयान का कच्‍चे तेल को फायदा

ट्रंप के बयान के बाद कच्‍चे तेल के भाव में 4 फीसदी से अधिक की नरमी देखने को मिली है और यह 66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा. इससे पहले बुधवार को ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद कच्‍चे तेल के भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के भाव तक पहुंच गया था.

Advertisement
Advertisement