scorecardresearch
 

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9500 के पार

दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 30,567 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया और निफ्टी ने 9,500 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया.

Advertisement
X
तीस हजारी सेंसेक्स को लगातार मिल रही मजबूती
तीस हजारी सेंसेक्स को लगातार मिल रही मजबूती

ग्लोबल शेयर मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार सुबह रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सेन्सटिव इंडेक्स सेंसेक्स ने दिन का कारोबार शुरू करते ही 100 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 30,500 के रिकॉर्ड स्तर को पार किया तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स भी 9,500 के स्तर के नजदीक पहुंच गया. यही नहीं, दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 30,567 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया और निफ्टी ने 9,500 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया.

Advertisement

बाजार के जानकारों का दावा है कि सोमवार को अमेरिकी बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने और मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों के हरे निशान में कारोबार शुरू होने के असर से भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी पर जोरदार खरीदारी देखने को मिली.

पहले घंटे के कारोबार में सेंसेक्स ने 122 अंकों की उछाल के साथ 30,513 के स्तर को छू लिया. शेयरों में तेजी आईटी कंपनियों के शेयर में अच्छी खरीदारी के चलते देखने को मिली, शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, टीसीएस, रिलायंस, विप्रो और टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखी गई.

गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों पर एक बार फिर रूस और साउदी अरब के रुख से अमेरिकी बाजार में जारी तेजी का असर दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है. वॉल स्ट्रीट पर शानदार सोमवार के बाद मंगलवार सुबह एशियाई बाजार दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंत कर कारोबार करने लगे. रूस और साउदी अरब ने बयान जारी किया है कि कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती को वह 2018 तक जारी रखने के पक्ष में है.

Advertisement

पिछले सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़े नीचे आने के बाद सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 30,322 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और इसने भी 9,445 अंक पर बंद होकर नया रिकार्ड कायम किया.

बाजार ने रैमसनवेयर वायरस के हमले के संभावित असर को भी नजरअंदाज किया. कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से भी बाजार में तेजी आई थी. अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति कई साल के निचले स्तर 2.99 फीसदी पर आ गई. इससे निवेशकों की धारणा को बल मिला. वहीं थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी अप्रैल में चार महीने के निचले स्तर 3.85 फीसदी पर आ गई.

इससे आगामी महीनों में रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरांे मंे कटौती की गुंजाइश बनी है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 133.97 अंक या 0.44 फीसदी के लाभ से 30,322.12 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले 11 मई को सेंसेक्स 30,250.98 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement