scorecardresearch
 

ग्रीस संकट को पछाड़ हरे निशान पर लौटा शेयर बाजार, सेंसेक्स हुआ 28 हजारी

ग्रीस की उथल-पुथल से इतर भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अपने रंग में दिखे. आज कारोबार में मजबूती का ये आलम रहा कि सेंसेक्स 28000 के पार निकल गया और निफ्टी भी 8,450 के आंकड़े के उस पार नजर आया.

Advertisement
X
File Image
File Image

ग्रीस की उथल-पुथल से इतर भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अपने रंग में दिखे. आज कारोबार में मजबूती का ये आलम रहा कि सेंसेक्स 28000 के पार निकल गया और निफ्टी भी 8,450 के आंकड़े के उस पार नजर आया.

Advertisement

जैसा लग रहा था कि ग्रीस संकट से भारतीय शयेर बाजार धड़ाम हो जायेंगे वैसा कुछ भी नहीं हुआ. सेंसेक्स कल के मुकाबले 240 अंकों की बढ़त के साथ 28,020 पर तो निफ्टी भी 83 अंकों की जबरदस्त उछाल के बाद 8,453 पर बंद हुआ. कुल मिलकर दोनों 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब रहे.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली और दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए.

दो दिन की जबरदस्त उछाल के बाद आज हालांकि एफएमसीजी शेयरों में मामूली बिकवाली दिखी.

आज के कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा, अंबुजा सीमेंट, सिप्ला, बीएचईएल, विप्रो, एसबीआई और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 4.5 फीसदी तक की की मजबूती देखने को मिली. वहीं जी एंटरटेनमेंट, हीरो मोटो, आईटीसी, गेल, एचडीएफसी और बजाज ऑटो के शेयरों में 1 फीसदी तक की गिरावट रही.

Advertisement
Advertisement