भारतीय शेयर बाजार पर मंगलवार को ग्लोबल दबाव के चलते भारी बिकवाली देखी गई. जहां पिछले 2 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 900 अंकों की बढ़त बनाई वहीं सुबह शेयर बाजार लगभग 170 अंकों की गिरावट के साथ खुला और दिनभर हावी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 629 अंक लुढ़ककर 26,877.48 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी ने सुबह की शुरुआत लगभग 150 अंक लुढ़ककर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद 198.30 अंक गिरकर 8,126.95 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से अधिक कमजोरी दर्ज हुई. दिनभर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी और सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
बीएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट हावी रही और खासतौर पर पॉवर, मेटल, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई. इनमें पॉवर, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.7 से 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.