आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस ने आखिरकार वो मान ही लिया जिसके खिलाफ वहां अब तक ढेरों विरोध प्रदर्शन हुए. ग्रीस की संसद में पूर्व वित्त मंत्री के विरोध के बावजूद ग्रीस की संसद ने कर्जदाताओं की कड़ी शर्तों को मजूरी दे दी.
पास हुआ विधेयक
ग्रीस की संसद ने गुरुवार को आर्थिक सुधारों से संबंधित एक अहम विधेयक को पारित कर दिया. यह विधेयक कर्ज संकट से जूझ रहे ग्रीस को अंतर्राष्ट्रीय बेलआउट मिलने के लिए तय शर्तो के आधार पर तैयार किया गया है.
विधेयक में नागरिक न्याय सुधार बैंक जमा संरक्षण योजना तथा बैंकों में नगदी की स्थिति बेहतर बनाने से संबंधित उपाय शामिल हैं. इसे 170 से अधिक सांसदों ने अपना समर्थन दिया. यह वहां के संसद का स्पष्ट बहुमत है.