scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन हैं GST के ब्रांड एंबेसडर, देखें 40 सेकेंड की फिल्म

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क विभाग ने बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाएगा. देशभर में जीएसटी का प्रचार करने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ 40 सेकेंड की एक विग्यापन फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है. इस प्रसारण बहुत जल्द अनेक माध्यमों पर शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
केन्द्र सरकार ने जीएसटी प्रचार के लिए बनवाई बिग बी की फिल्म
केन्द्र सरकार ने जीएसटी प्रचार के लिए बनवाई बिग बी की फिल्म

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) का प्रचार करते नजर आएंगे. देश में जीएसटी की नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था एक जुलाई से लागू होने जा रही हॉ. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क विभाग ने बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाएगा. देशभर में जीएसटी का प्रचार करने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ 40 सेकेंड की एक विग्यापन फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है. इस प्रसारण बहुत जल्द अनेक माध्यमों पर शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

 

वित्त मंत्रालय ने इस वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है, जीएसटी- एक पहल एकीकृत बाजार बनाने के लिए. इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू जीएसटी की ब्रांड एंबेसडर थीं.

 

देश मे करीब 6 करोड़ छोटे व्यापारी है. देश के बाकी राज्यों को अगर हम छोड़ भी दे तो दिल्ली में ही कई छोटे बड़े बाजारो में लाखो ऐसे व्यापारी है जिनको जी एस टी की पूरी जानकारी नही है. ऐसे में व्यपारियो का मानना है सरकार को जी एस टी लागू करने से पहले सभी को जागरुक करने की मुहिम चलानी चाहिए थी. जिससे सभी सही तरीके से अपनी स्वेछा से जुड़ सके. व्यापारी संग के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल का मानना है की छोटे व्यपारियो को जोड़ने के लिए उनको सही जानकारी देना जरूरी है.

व्यापारियों को होने वाली परेशानियां
- नए टैक्स सिस्टम से जुड़ी छोटी बड़ी जानकारी का अभाव

Advertisement

- जी एस टी के कारण सभी बही खातों के कंप्यूटरीकरण जिसको ज्यादातर चलाना नही जानते

- महीने में 3 बार रिटर्न्स फ़ाइल करना होगा जो कि पहले 3 महीने में एक बार था

- लोकल होल सेल व्यपारियो के लिए सभी प्रोडक्ट की जानकारी कंप्यूटर पर मेंटेन करना मुमकिन नही

- लगने वाले टैक्स की सही जानकारी नही

- बाजार अभी से सुने, नही आ रहे खरीदार

- सभी सामानों पर अलग अलग टैक्स भी बड़ा रहा है परेशानिया

 

Advertisement
Advertisement