आईएएस अमिताभ कांत को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है. कांत वर्तमान में संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव हैं. वह अगले महीने रिटायर होने के बाद नीति आयोग में सीईओ का पद संभाल लेंगे.
कांत 1980 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. कांत की नीति आयोग में नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है. यह जानकारी सेवानिवृत्ति, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए एक आदेश में दी गई है.
कांत फरवरी के अंत में नीति आयोग के सीईओ पद पर ज्वाइन करेंगे. नीति आयोग की मौजूदा सीईओ सिंधुश्री खुल्लर गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गई.