scorecardresearch
 

अमूल पंजाब के 1,000 गांवों से दूध खरीदेगी

प्रख्यात अमूल ब्रांड के स्वामी, गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ पंजाब के 1,000 गांवों से दूध खरीदेगा. महासंघ की इस पहल से डेयरी किसानों को 2,000 करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा महासंघ ने खमानो और भटिंडा में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र स्थापना की घोषणा भी की.

Advertisement
X
अमूल डेयरी
अमूल डेयरी

प्रख्यात अमूल ब्रांड के स्वामी, गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ पंजाब के 1,000 गांवों से दूध खरीदेगा. महासंघ की इस पहल से डेयरी किसानों को 2,000 करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा महासंघ ने खमानो और भटिंडा में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र स्थापना की घोषणा भी की.

Advertisement

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,'हर गांव में करीब 15 लाख रुपये का निवेश है और इस प्रकार 1,000 गांवों को इसके दायरे में लिया जाएगा और गांवों में 150 करोड़ रुपये केवल दूध खरीद के लिए होंगे.'

सोढ़ी का बचपन पंजाब में बीता है. उन्होंने कहा,'इन 1,000 गांवों से औसतन हर गांव में 100 परिवारों से 2,000 लीटर दूध लिया जाएगा, इसलिए हम पंजाब के किसानों को 2,000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का लाभ प्रदान करेंगे.'

सोढ़ी ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब 2.70 करोड़ लीटर दूध उत्पादन करता है जिसमें से 1.60 करोड़ लीटर दूध बचता है. उन्होंने कहा कि अधिशेष उपलब्ध दूध में 50 प्रतिशत की खरीद संगठित क्षेत्र करता है और इसमें से 15 प्रतिशत वेरका जैसे सहकारिता क्षेत्र को जाता है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement