scorecardresearch
 

कर्मचारी से जबरन इस्तीफे का ऑडियो वायरल, टेक महिंद्रा ने मांगी माफी

टेक महिंद्रा के एक कर्मचारी को बिना वक्त दिए नौकरी से हटाए जाने के तरीके पर महिंद्रा समूह के मालिक आनंद महिंद्रा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

Advertisement
X
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा

Advertisement

टेक महिंद्रा के एक कर्मचारी को बिना वक्त दिए नौकरी से हटाए जाने के तरीके पर महिंद्रा समूह के मालिक आनंद महिंद्रा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. इस कर्मचारी और एचआर के बीच नौकरी से निकाले जाने को लेकर हुई कथित बातचीत का टेप वायरल हो गया था. इसे लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम पर माफी मागी.

आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं निजी तौर पर माफी मांगता हूं. हमारा मुख्य सिद्धांत किसी भी व्यक्ति का सम्मान बनाए रखना है. हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा फिर कभी न हो.'

वहीं टेक महिंद्रा के सीईओ ने भी उक्त कमर्चारी को महज एक दिन के अंदर एग्जिट इंटरव्यू के लिए मजबूर करने पर बयान जारी कर खेद जताया है. कंपनी के सीईओ सीपी गुरनानी की तरफ से ट्वीट किए गए कंपनी के एक लेटर में कहा गया है, 'टेक महिंद्रा ने हमेशा सहकर्मियों के सम्मान को अपना कोर वैल्यू माना है. वर्षों से हम इस सिद्धांत पर चलते रहे हैं. हमें कर्मचारी और एचआर के एक प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी मिली है. जिस तरह से बातचीत हुई, हमें उसका बहुत दुख है. हम इस बारे में पर्याप्त कदम उठाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसा न हो.'

Advertisement

दरअसल बिना कोई मोहलत दिए नौकरी से निकाले गए इस कर्मचारी ने एचआर से हुई अपनी बातचीत रिकॉर्ड करके ऑडियो डिस्ट्रिब्यूशन प्लैटफॉर्म साउंडक्लाउंड पर अपलोड कर दिया था. 6 मिनट 45 सेकंड लंबी इस बातचीत में कथित रूप से एचआर उससे कहती है, 'कंपनी में लागत घटाने की प्रक्रिया चल रही है और लिस्ट में आपका नाम भी है. अगर आप इस्तीफा दे दते हैं तो हम इसे सामान्य छंटनी मानकर 15 जून को आपका आखिरी वर्किंग-डे मान लेंगे. लेकिन, अगर आपने इस्तीफा नहीं दिया तो हम आपको टर्मिनेशन लेटर भेज देंगे.'

सुनें पूरी बातचीत

टेक महिंद्रा के एचआर और उस कर्मचारी के बीच यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां लोग इस्तीफा मांगने के इस तरीके को गलत बताते हुए उस एचआर को निकालने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कंपनी ने उस एचआर एग्जिक्युटिव के खिलाफ कोई कार्रवाई की भी है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement