scorecardresearch
 

RCEP पर मोदी सरकार के पशुपालन मंत्रालय की चेतावनी- 6.5 करोड़ किसान रहेंगे घाटे में

आशंका है कि डेयरी उत्पादों को आरसीईपी में शामिल किए जाने से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मिल्क पॉउडर व अन्य दुग्ध उत्पादों से भारत पट जाएगा, जो काफी सस्ते होंगे. इससे देश के करोड़ों डेयरी उत्पादकों व किसानों को नुकसान होगा.

Advertisement
X
भारतीय डेयरी उद्योग पर पड़ेगी समझौते की मार
भारतीय डेयरी उद्योग पर पड़ेगी समझौते की मार

Advertisement

  • आसियान के 10 देशों और भारत सहित 6 अन्य देशों में प्रस्तावित है समझौता
  • इस समझौते से इन देशों में मुक्त व्यापार जैसी व्यवस्था होगी
  • इससे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के सस्ते डेयरी उत्पाद भारत में पट जाएंगे
  • इससे देश के 6.5 करोड़ पशुपालक किसानों के रोजी पर संकट आएगा

आसियान देशों और छह अन्य प्रमुख देशों की क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCEP) के तहत मुक्त व्यापार करार में डेयरी उत्पाद को शामिल करने के मसले पर केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने भी आपत्ति जताई है. पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने किसानों के हितों के प्रति आगाह किया है. इससे 6.5 करोड़ पशुपालक किसानों पर असर की बात कही जा रही है.

पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आरसीईपी में डेयरी उत्पाद को शामिल करने के प्रस्ताव पर विभिन्न डेयरी संगठनों ने आपत्ति जताई है जिससे वाणिज्य मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है.

Advertisement

सूत्र ने बताया, 'अमूल समेत अन्य डेयरी उत्पादकों के संगठनों ने डेयरी उत्पादों को आरसीईपी के दायरे से अलग रखने की मांग की है, जिससे वाणिज्य मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है. अब इस मसले पर वाणिज्य मंत्रालय फैसला लेगा.'

वाणिज्य मंत्रालय को दी जानकारी

इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि आरसीईपी के मसले पर उन्होंने अपने विचार से वाणिज्य मंत्रालय को अवगत करा दिया है. तोमर ने कहा, 'हमारे लिए देश के किसानों का हित सर्वोपरि है और हमने आरसीईपी के मसले पर अपने विचार से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को अवगत करा दिया है.' 

कौन-कौन से देश होंगे इस समझौते में

उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश रहती है कि हमारे उत्पादों को किसी अन्य देशों के उत्पादों से नुकसान न हो.' आरसीईपी में भारत के अलावा आसियान के 10 सदस्य देशों के साथ-साथ जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.

क्या है आशंका

डेयरी उत्पादकों को आशंका है कि डेयरी उत्पादों को आरसीईपी में शामिल किए जाने से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आयात शुल्क मुक्त दूध का पॉउडर व अन्य दुग्ध उत्पाद भारत आएगा, जो काफी सस्ता होगा. इससे देश के डेयरी उत्पादकों व किसानों को नुकसान होगा.

Advertisement

स्वदेशी जागरण मंच ने भी किया विरोध

स्वेदशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने पिछले दिनों कहा था कि देश में इस समय दूध उत्पादक किसानों को दूध से औसतन 28-30 रुपये प्रति लीटर दाम मिल रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड से सस्ता दूध का पाउडर व अन्य उत्पाद आने से उनको दूध पर यह भाव भी नहीं मिल पाएगा.

महाजन ने कहा कि यह देशभर के करोड़ों किसानों के हितों का सवाल है, इसलिए सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. वहीं, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष दिलीप रथ का कहना कि डेयरी उत्पादों को आरसीईपी में शामिल किए जाने से दूध का उत्पादन करने वाले देश के 6.5 करोड़ पशुपालक किसान प्रभावित होंगे.  

Advertisement
Advertisement