दुनिया की दो दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां गूगल और एप्पल प्लेटफॉर्म पेटेंट के मामले में लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद को समाप्त करने पर सहमत हो गई हैं. दोनों कंपनियों ने एक साझा विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी.
विज्ञप्ति में लिखा गया है, 'एप्पल और गूगल अपने वर्तमान मुकदमों को खत्म करने पर राजी हो गई हैं. एप्पल और गूगल पेटेंट क्षेत्र से जुड़े कुछ मसलों पर आपसी सहयोग से काम करने पर भी तैयार हो गई हैं.'
दोनों कंपनियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तकनीक सहयोग समझौते में लाइसेंस शामिल नहीं हैं. गौरतलब है कि करीब 4 साल पहले मोटोरोला ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट के सामने एप्पल के खिलाफ पेटेंट संबंधी केस दर्ज किया था. दोनों कंपनियों के बीच एक दर्जन से अधिक कोर्ट में मामले चल रहे हैं.