चीन की एक अदालत ने प्रौद्योगिकी फर्म एप्पल इंक पर 1,65,908 डॉलर का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर कथित रूप से यह जुर्माना किताबों के बिना लाइसेंस के इलेक्ट्रानिक संस्करण बेचने पर लगाया गया है.
अदालत ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह कॉपीराइट उल्लंघन के लिए आठ चीनी लेखकों तथा दो कंपनियों को 10.3 लाख युआन (1,65,908 डालर) का भुगतान करे. शिन्हुआ संवाद समिति ने वादियों के वकीलों के हवाले से कहा है कि उनकी किताबों के बिना लाइसेंस वाले इलेक्ट्रानिक संस्करणों के एप्लीकेशंस के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ.